Firozabad News: होटल में पुलिस की छापामारी में दो युवक और युवती पकड़े गए, चल रहा था देह व्यापार का धंधा

Firozabad News: शिकोहाबाद नगर के मुख्य धार्मिक स्थल के पास जिस तरह से देह व्यापार का धंधा चल रहा है, उससे स्थानीय लोगों की मिलीभगत से धार्मिक आस्था पर कुठाराघात हो रहा है, जिससे आस्था को ठेस पहुंच रही है।;

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-11-08 16:00 IST

Firozabad News (newstrack)

Firozabad News: जिले में चल रहे अधिकांश होटलों में देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। गांव की पगडंडियों से लेकर शहर की गलियों और हाईवे पर होटलों में घंटे के हिसाब से कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर दो युवक-युवतियों को बरामद किया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में बालाजी मंदिर के पास कई होटल संचालित हैं। एक होटल के पास शादी में शामिल होने गई महिलाएं कुछ देर तक होटल के सामने खड़ी रहीं। तभी होटल पर खड़े कुछ युवकों ने अश्लील इशारे कर महिलाओं को अपनी ओर बुलाया।

युवकों के हाव-भाव देखकर महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। महिलाओं ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे भाग गए। उसी समय कुछ युवतियां होटल में घुस गईं। महिलाओं ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने छापा मारकर होटल के कमरों से दो युवक और दो युवतियों को बरामद किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों को थाने लाया गया है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी जिले भर में संचालित होटलों से युवक-युवतियां पकड़े जा चुके हैं। कुछ होटल तो ऐसे हैं, जिनमें बाहर से लड़कियां बुलाई जाती हैं।

एसएसपी सौरभ दीक्षित का कहना है कि सूचना मिलने पर होटलों पर छापेमारी की जाती है। शिकोहाबाद नगर के मुख्य धार्मिक स्थल के पास जिस तरह से देह व्यापार का धंधा चल रहा है, उससे स्थानीय लोगों की मिलीभगत से धार्मिक आस्था पर कुठाराघात हो रहा है, जिससे आस्था को ठेस पहुंच रही है।

Tags:    

Similar News