लखनऊ पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज़ की पहली खेप, तेज होगा वैक्सीनेशन
आज को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है, जिसमें साढ़े तीन लाख डोज बताई जा रही है।;
कोविशील्ड वैक्सीन (फोटो- न्यूज ट्रैक)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के प्रयासों से कोविड-19 (Covid-19) के वैक्सीनेशन (Vaccination) में तेजी लाने के लिए वैक्सीन की एक बड़ी खेप लखनऊ पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुंबई से लखनऊ के लिए लगभग साढ़े तीन लाख वैक्सीन (Vaccine) की डोज आयी है।
वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर आ गई है। इस वैक्सीन को मुंबई लखनऊ एयर इंडिया की फ्लाइट से अमौसी एयरपोर्ट पर उतारा गया है।
वैक्सीन की खेप (फोटो- न्यूज ट्रैक)
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद यूपी सरकार ने कोविशील्ड व को-वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज वैक्सीन का आर्डर एडवांस पेमेंट के साथ किया था।
आज को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है, जिसमें साढ़े तीन लाख डोज बताई जा रही है।