राजधानी लखनऊ में खुला प्रदेश का पहला रोबोटिक सर्जरी केंद्र
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित टेरेट्री केयर कैंसर सेंटर योजना के तहत संस्थान को 19 करोड़ का उपकरण मिला है।;
लखनऊ: आज राजधानी के पीजीआई हॉस्पिटल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने सूबे के पहले रोबोटिक केंद्र का उद्घाटन किया।
अब इसके माध्यम से प्रदेश व प्रदेश के बाहर के लोगों को भी कम ख़र्च पर उपचार मिल सकेगा। खून के बेवजह बहाव और दर्द व संक्रमण का खतरा भी कम होगा। शुरू में पीजीआई के 4 विभागों यूरोलॉजी,इंडोक्राइन सर्जरी,गैस्ट्रो सर्जरी और cvts में रोबोटिक सर्जरी का सफल प्रयोग किया गया।
ये भी पढ़ें— अलीगढ़ रेप-कांड: पीड़ित बच्ची के परिजन ने खुदकुशी की धमकी दी, 4 आरोपी गिरफ्तार
करीब 30 करोड़ रुपए खर्च कर रोबोट संचालन के लिए पीजीआई के 8 शल्य चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया गया है। रोबोटिक सर्जरी प्रयोग में आने से इंडोक्राइन,कार्डिएक,सिर एवम गले,अंग प्रत्यारोपण यूरोलॉजिकल व गाइनको सर्जरी में मदद मिलेगी।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित टेरेट्री केयर कैंसर सेंटर योजना के तहत संस्थान को 19 करोड़ का उपकरण मिला है।
ये भी पढ़ें— अलीगढ़ रेप कांड : अपनी ही बेटी के साथ रेप के आरोप में जेल जा चुका है मुख्य आरोपी