पहले कराया कॉल रिकॉर्ड, फिर ब्लैकमेल कर विवाहिता से मांगे 5 लाख

Update:2016-10-06 14:28 IST

शामलीः कोतवाली सदर क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके ससुराल वालों ने मार पीट की। उन्होंने विवाहिता से मायके से 5 लाख रुपए मंगाने को कहा, उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विवाहिता के परीजनों ने शामली कोतवाली में ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दे कार्यवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर लेकर विवाहिता को डाक्टरी जांच के लिए भेजा दिया है।

क्या है मामला?

-मामला शामली कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव काबडौत का है।

-बागपत के बिडोली निवासी बृजपाल ने अपनी बेटी की शादी काबडौत में आठ महीने पहले की थी।

-शादी के बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता को दहेज के लिए परेशान कर रहे है।

-आरोप है कि सुसरास वालों ने सुमन के फोन से फर्जी नंबर पर अश्लील बातें और मैसेज करते थे।

-उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट करते रहे थे।

-उन मैसेज और काल की रिकार्डिंग कर विवाहिता सुमन को ब्लैक मेल करने लगे।

-उन्होंने विवाहिता से 5 लाख रुपए मायके वालों से मंगाने को कहा।

-सुमन के मना करने पर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

-इसकी सूचना सुमन के परिजनों को लगी तो वह काबडौत पहुंचे।

-वह सुमन को लेकर शामली कोतवली में ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी।

-पुलिस ने तहरीर के आधार पर विवाहिता को डाक्टरी जांच के लिए भेजा।

क्या कहते हैं पीड़िता के पिता बृजपाल?

-आठ महीने पहले हमने लड़की की शादी की थी।

-तभी से लगातार दहेज की मांग की जा रही है।

-शराब पीकर लड़की के साथ मारपीट करते है।

-फोन में उल्टी सीधी बाते लिखवाकर परेशान करते है।

क्या कहती है पीड़िता सुमन?

-मेरी पिटाई भी की और गुरुवार की सुबह मुझे फांसी देने की कोशिश की है।

-मेरे सिर पर बंदूक लगाकर घर से पैसे लाने को कहा।

-बहुत मार पिटाई की और 5 लाख रूपए लाने को कहा।

-जब से मेरी शादी हुई थी तभी से पैसो का दबाव बना रहे है।

-बंदूक से डराकर फोन पर गलत गलत बात करवाते है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष सतीश राय?

एक तहरीर आई है। इसमें विवाहिता के साथ मारपीट और दहेज की मांग का आरोप है। तहरीर के आधार पर पीड़िता को डाक्टरी जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

 

Tags:    

Similar News