UP News: अब पूरा होगा आशियाने का सपना, गाजियाबाद में 40% सस्ते मिल रहे आवास विकास के फ्लैट
UP News: आवास विकास परिषद गाजियाबाद में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर खाली पड़े फ्लैट्स बेच रहा है। इसके लिए वसुंधरा सेक्टर 16 स्थित आवास विकास कार्यालय में हर शनिवार को कैंप लगाया जा रहा है।
UP News: आवास विकास परिषद गाजियाबाद में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर खाली पड़े फ्लैट्स बेच रहा है। इसके लिए वसुंधरा सेक्टर 16 स्थित आवास विकास कार्यालय में हर शनिवार को कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें गाजियाबाद आवास विकास परिषद की वसुंधरा विहार योजना, सिद्धार्थ विहार योजना और मंडोला विहार योजना में करीब पांच हजार से अधिक खाली फ्लैट बुक करके बेचें जा रहे हैं। जिसमें अभी फ्लैट की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा होने के कारण आवास खरीदार नहीं मिल रहे है।
अभी मिल रही 20 प्रतिशत की छूट
गाजियाबाद आवास विकास परिषद पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर खाली पड़े फ्लैट्स बेच रहा है। इसके लिए आवास विकास कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को कैंप लगाया जा रहा है। आवास विकास की वसुंधरा विहार योजना, सिद्धार्थ विहार योजना और मंडोला विहार योजना में फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक होने के कारण फ्लैट खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं।
जबकि इन फ्लैट्स पर आवास विकास परिषद 20% की छूट दे रहा है। ऐसे में संबंधित अधिकारियों द्वारा आवासों की कीमतें घटाने के लिए आवास विकास मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद अगर मंजूरी मिली तो नई दरों के साथ फ्लैट्स का पंजीकरण शुरू किया जाएगा।
जल्द 40 प्रतिशत छूट देने की तैयारी
आपको बता दें गजियाबाद आवास विकास परिषद की वसुंधरा विहार योजना, सिद्धार्थ विहार योजना, मंडोला विहार योजना में करीब पांच हजार से अधिक फ्लैट खाली पड़े हैं। अधिकारियों ने सभी खाली पड़े फ्लैट्स की सूची बनाई गई है। जिनको शनिवार को कैंप लगाकर बेचा जा रहा है। इस दौरान दिसंबर के महीने में 100 से अधिक खरीदार आवास विकास के खाली पड़े फ्लैट्स को देखने पहुंचे।
मगर बाजार के दाम से अधिक दाम होने की वजह से लोगों ने फ्लैट्स नहीं बुक किए। आवास विकास के संपत्ति प्रबंधक ने कहा, 20 फीसदी छूट के बाद फ्लैट्स के दाम ज्यादा होने की वजह से खरीदार फ्लैट्स देखकर वापस चले जा रहे है। अब हम फ्लैट्स की कीमतों को 30-40 प्रतिशत कम कर प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है।