लखनऊ महोत्‍सव में FSDA की कार्यवाही, सच जानकर चौंक गए घूमने आए लोग

लखनऊ महोत्‍सव में जैसे ही जिला प्रशासन की एफएसडीए यानि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रविवार (28 जनवरी) को फूड स्टालों पर छापेमारी की, तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने एक एक पंडाल में जाकर बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच करना शुरू किया।

Update:2018-01-28 18:51 IST

लखनऊ: लखनऊ महोत्‍सव में जैसे ही जिला प्रशासन की एफएसडीए यानि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने रविवार (28 जनवरी) को फूड स्टालों पर छापेमारी की, तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने एक एक पंडाल में जाकर बिक रहे खाद्य पदार्थों की जांच करना शुरू किया।

इसके साथ ही कई खाद्य पदार्थों के नमूने भी सील किए। इस कार्यवाही से फूड स्‍टॉलों पर स्‍ट्रीट फूड का मजा ले रहे ग्राहक भी चौंक पड़े और हानिकारक खादय पदार्थ खिलाने वाले वेंडरों पर बरस पड़े।

रंगे हुए चिप्‍स को किया नष्‍ट

एफएसडीए के अधिकारी टीआर रावत ने बताया कि हमें सूचना मिली कि महोत्‍सव में खुले आम हानिकारक सॉस, चिप्‍स आदि खादय पदार्थ धड़ल्‍ले से बिक रहे हैं। इन्‍हें खाकर किसी भी व्‍यक्ति की तबियत बिगड़ सकती है। इसके अलावा हानिकारक रंग मिले चिप्‍स खाकर तो गंभीर रोग भी हो सकते हैं। इसके बाद टीम बनाकर महोत्‍सव के फूड स्‍टॉलों के खाद्य पदार्थों को चेक किया गया। इस दौरान रंगे हुए हानिकारक चिप्‍स और हानिकारक सॉस को नष्‍ट कराया गया। इसके अलावा कई सैंपल सीज किए गए।

सबस्‍टैंडर्ड फूड बेचने वालों पर होगी कार्यवाही

एफएसडीए के अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि जिन लोगों को महोत्‍सव में लोगों को सबस्‍टैंडर्ड खाद्य पदार्थ बेचने का दोषी पाया गया है। उन पर कार्यवाही होगी और यह भी संस्‍तुति की जाएगी कि भविष्‍य में इन्‍हें महोत्‍स्‍व में स्‍टाल न मिल सके।

Similar News