गोरखपुर उप चुनाव: पूर्व बसपा mla जय प्रकाश निषाद ने थमा bjp का साथ

गोरखपुर उप चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ दौरे कर अपने प्रत्याशियों के लिये  वोट की अपील की, मंच पर सीएम की मौजूदगी में बसपा के पूर्व विधायक जय प्रकाश निषाद,अक्षय निषाद और राष्ट्रीय लोक दल के ने

Update:2018-02-27 16:06 IST
गोरखपुर उप चुनाव: पूर्व बसपा mla जय प्रकाश निषाद ने थमा bjp का साथ

गोरखपुर: गोरखपुर उप चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ दौरे कर अपने प्रत्याशियों के लिये वोट की अपील की, मंच पर सीएम की मौजूदगी में बसपा के पूर्व विधायक जय प्रकाश निषाद,अक्षय निषाद और राष्ट्रीय लोक दल के नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए।

मंच से सीएम ने जम कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा, सीएम ने पार्टी में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारें कैसी होनी चाहिए, उसकी कसौटी पर खरे उतर कर नरेंद्र मोदी जी ने दिखाया है।सरकार किसी जाति मजहब की नहीं बल्कि पूरे समाज की होती है ।जो रसोई गैस का कनेक्शन 15 हजारों में नही मिल पाते थे, आज वो फ्री में बांटे गए।जो कार्य पिछली सरकारों ने 5 सालो में नही कर पाई वो हमने कर के दिखाया है।5 चुनाव मैन यहां से लड़ा, हर चुनाव को आपने मुझे भारी मतों से जिताया।

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सीएम ने कहा ,बूथ को लेकर मुझे कोई चिंता नही होती थी, हर कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से लग करके मुझे भारी मतों से जीत हांसील कराते थे, उसी तरह उपेंद्र दत्त शुक्ला के साथ चल कर इन्हें जीत दिलाइये।जब हमारी कोई पहचान नहीं थी, तब लोगों ने हमारे ऊपर विश्वास जताया। पहले और आज के सड़कों में आपको अंतर दिखाई देता होगा,पहले पैसा आता था, काम नही दिखता था और पैसा खत्म हो जाता था,आज पैसा आता है काम दिखता है।समाजवादी पार्टी के समय थाने बिकते थे,लोग लूटते थे, भ्रष्टाचार चरम पर था,चीनी मिलें बिकती थी,गुंडा राज चरम पर था, लेकिन आज ऐसा नहीं है।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, हम लोगों ने विकास को जाति और परिवारवाद में नही बांटा।एक एक घर में अगर प्रत्याशी जाएगा तो तकरीबन 7 साल लग जायेगा, इसलिए कार्यकर्ता एक जुट होकर लग जाएं, और एक एक मतदाता को पकड़ कर बीजेपी के साथ जोड़िए।ये चुनाव 2019 में होने वाले चनाव की पुनावृत्ति हो सकती है।इसलिए लग जाइये,एक एक कार्यकर्ता लगे।जो मेहनत आप मेरे लिए करते थे, और गोरखपुर के विकास लिए योजना लेकर आता हूं इतना ही नहीं पूरे प्रदेश में ये सरकार विकास कर रही है सीएम ने कहा सपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला था,इस सरकार में अपराध पर रोक लगी है ।

Tags:    

Similar News