मेरठ: उत्तर प्रदेश के एक पूर्व मंत्री के बेटे ने बेगमपुल स्थित जीरोमाइल पर जम कर हंगामा किया। एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद इस नेता पुत्र ने अपनी फॉरच्युनर कार से पुलिस वालों को भी कुचलने की कोशिश की। कंट्रोल रुम को अलर्ट किए जाने के बाद इस कार सवार को हापुड़ रो के श्री प्लाजा के पास पकड़ लिया गया।
पूर्व मंत्री पुत्र का हंगामा
-पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा ने जीरो माइल पर जमकर हंगामा किया।
-पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस वालों को भी कुचलने का प्रयास किया।
-पुलिस ने कंट्रोल रुम की मदद से उसे आगे जाकर रोक लिया, जहां उसने पुलिस के साथ हाथापाई की।
-बता दें कि बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी कोतवाली के सराय बहलीम में रहते हैं।
बेलगाम हुए युवक
-घटना के समय हाजी याकूब का पुत्र फिरोज उर्फ भूरा अपने साथियों मजहर, कामिल, दानिश और शाह आलम के साथ किसी समारोह से लौट रहा था।
-उन्होने जीरोमाइल पर आकर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर उतर कर उसे पीटा।
-बाइक सवार पिट कर चला गया लेकिन पुलिस ने फॉरच्यूनर रोकने की कोशिश की तो कार सवारों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
-पुलिस इन युवकों को पकड़ कर लालकुर्ती थाने ले गई जहां बसपा नेता पहुंच गए और उन्होंने हंगामा किया।
-एसएसपी जे रविंद्र गौड का कहना है कि युवकों का मेडिकल कराया गया जिसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है।
-पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का कहना है वह लखनऊ में चल रहे धरने में शामिल थे, वहीं उन्हें घटना की सूचना मिली।