सपा में शोकः वरिष्ठ नेता श्यामा चरण का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

पिछले सप्ताह ही श्यामा चरण और उनकी पत्नी जमुनोत्री देवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।;

Published by :  APOORWA CHANDEL
Report by :  Network
Update:2021-04-10 08:43 IST

पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता (फोटो-सोशल मीडिया)

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता का निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात 11:00 बजे उनका निधन हो गया। उऩके निधन की खबर आने के बाद से ही समर्थकों में शोक की लहर है।

श्यामा चरण के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके शुभचिंतकों में बैचेनी बढ़ गई जिसके बाद सांसद श्यामा चरण के फेसबुक से उनके बारे में जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।

समर्थकों में शोक की लहर

बता दें कि पिछले सप्ताह ही श्यामा चरण और उनकी पत्नी जमुनोत्री देवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनकी पत्नी दिल्ली में ही होम आइशोलेशन पर हैं। और उनके बेटे पुत्र विदुप अग्रहरि का भी इलाज चल रहा है।

पूर्व सांसद श्यामा चरण के निधन की खबर आने के बाद से ही उनके समर्थकों में शोक की लहर है। लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहें है और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सात्वना दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News