Meerut News: भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई बोले- भोले के भक्तों की सेवा करना ही परम उद्देश्य

Meerut News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा एवं समस्त शारदा परिवार की ओर से 19 रिठानी दिल्ली रोड पर कांवड़ सेवा शिविर के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भगवान भोले जी की प्रतिमा देकर अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया एवं भगवान भोले बाबा को भोग लगाया।

Update:2023-07-12 20:28 IST

Meerut News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा एवं समस्त शारदा परिवार की ओर से 19 रिठानी दिल्ली रोड पर कांवड़ सेवा शिविर के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भगवान भोले जी की प्रतिमा देकर अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया एवं भगवान भोले बाबा को भोग लगाया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा सावन के महीने में भोले की सेवा के लिए शिविर लगाना बहुत बड़ा पुण्य का काम होता है।

भगवान भोले के भक्तों की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है।

विनीत अग्रवाल शारदा ने आज भोले को शिविर में अपने हाथों से भोजन कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांवड़ सेवा शिविर में हमने कांवरियों की सेवा के लिए नहाने एवं आराम करने की व्यवस्था के अलावा कांवरियों को सुबह चाय पकौड़े, दोपहर चावल दाल, दाल मखनी, मटर पनीर, नान आदि शाम को खाने में पूरी सब्जी रायता एवं मीठे चावल आदि की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने कहा कि भगवान भोले के भक्तों की सेवा करने से पूरे शारदा परिवार को लगता है कि भोले के भक्तों की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। भगवान भोले बाबा हम पर एवं देश प्रदेश की देव तुल्य जनता पर अपनी कृपा बनाए रखें, जिससे हम आगे भी इसी प्रकार हिंदुत्व की सेवा करते रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में हर जगह पानी भरा है, जिससे शिव भक्तों कांवरियों के साथ-साथ आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह जलभराव मेरठ के नगर निगम में प्रशासन के काम करने में एक लापरवाही का ही नतीजा है। प्रशासन एवं नगर निगम को इस पर तुरंत काम करने की जरूरत है क्योंकि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में हिंदुत्व एवं हिंदू को मान सम्मान मिला है। हर एक कदम पर गाजे बाजे डीजे के साथ भगवान भोले का नाम जिस प्रकार आज हर्षोल्लास से लिया जा रहा है योगी की भक्ति की शक्ति का प्रभाव है। इससे यह लगता है कि उत्तर प्रदेश में अब रामराज आ गया है। आज के कावड़ सेवा शिविर में अरविंद अग्रवाल (पसवाड़ा हाउस) अमित अग्रवाल (आरआरएस) आलोक सिसोदिया, विवेक बाजपाई, विपिन अग्रवाल शारदा, उमेश अग्रवाल शारदा, माधव शारदा, गोविंद शारदा आदि ने भोले बाबा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।

Tags:    

Similar News