भोजपुर एनकाउंटर केस: 20 साल बाद आए फैसले में 4 पुलिसकर्मी दोषी, सभी को उम्रकैद
गाजियाबाद: साल 1996 में गाजियाबाद के भोजपुर में हुए एनकाउंटर मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार (22 फरवरी) को फैसला सुनाया। सीबीआई कोर्ट ने इस एनकाउंटर को फर्जी मानते हुए चार दोषी पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
उल्लेखनीय है कि करीब 20 साल पहले 8 नवंबर 1996 में गाजियाबाद में भोजपुर पुलिस ने बदमाश बताकर चार युवकों का एनकाउंटर किया था। दोषियों में एक पूर्व डिप्टी एसपी और एक पूर्व सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही शामिल हैं।
इन्हें सुनाई गई सजा
सीबीआई कोर्ट ने लाल सिंह तत्कालीन थाना प्रभारी (डीएसपी रिटायर्ड), जोगिंदर सिंह (सब इंस्पेक्टर), कांस्टेबल सुभाष और सूर्यभान को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।