Hapur News: पंचायत के फरमान के बाद भी नहीं हुआ फैसला तो थाने पहुंचा मामला, अब जेल जाएगा सिरफिरा
Hapur news: गढ़मुक्तेश्वर में युवती की आपत्तिजनक फोटो एडिट कर तस्वीरें वायरल करने के आरोप में पंचायत ने युवक को सिर के बाल कटवाने की सजा सुनाई और मामले का निपटारा करने का आदेश दिया।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में युवती की आपत्तिजनक फोटो एडिट कर तस्वीरें वायरल करने के आरोप में पंचायत ने युवक को सिर के बाल कटवाने की सजा सुनाई और मामले का निपटारा करने का आदेश दिया। परन्तु युवक ने पंचायत का फरमान मानने सें इंकार कर दिया। जिसको लेकर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
यह था पूरा प्रकरण
जानकारी के अनुसार, एक गांव की युवती की शादी गर्मियों के सीजन में हुई थीं। भैया दूज पर पति के साथ बाईक सें सुसराल लौट रही थीं। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसकी फोटो खींच ली थी। जिस पर आरोपी युवक ने आपत्ति जनक शब्दों में गलफ्रेंड चली सुसराल जैसे भदे कमेंट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। सोशल मीडिया पर यह देख देवर ने भाभी के मायके वालों को सूचना दी। मायके पक्ष के लोगों ने युवक की शिकायत गांव के गणमान्य लोगों के बीच रखी। पंचायत ने कहा कि अगर यह मामला पुलिस में गया तो आरोपी युवक का भविष्य चौपट हो जाएगा। जिसपर गांव के गणमान्य लोगों नें गांव में पंचायत बुलाई और आरोपी युवक को भी बुलाया गया। पंचायत ने आरोपी को लेकर फरमान सुनाते हुए कहा कि आरोपी के सिर के बाल काटे जाएं। परन्तु पंचायत के सामने सिर मुंडवाने की बजाय आरोपी ने मामूली ढंग से बाल कटवाकर औपचारिकता निभाने का ढोंग किया। यह देख युवती के परिजनों में रोष व्याप्त हो गया और पंचायत सें उठकर आ गए। परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
इस सबंध में गढ़मुक्तेश्वर सर्किल सीओ वरुण मिश्रा का कहना हैं कि, पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस नें नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।