Hapur news: सोलर पंप दिलाने के नाम पर आगरा में बैठकर करता था आरोपी ठगी, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की वेबसाइट से किया था डाटा इकट्ठा
Hapur news: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ में कृषि सोलर पंप लगाने के नाम पर साइबर ठगों ने गांव सिमरौली के एक किसान से दो लाख 86 हजार रुपये ठग लिए।;
Hapur news: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ में कृषि सोलर पंप लगाने के नाम पर साइबर ठगों ने गांव सिमरौली के एक किसान से दो लाख 86 हजार रुपये ठग लिए। ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी ने खुद को कृषि विभाग का कर्मचारी बताया था।मामले में पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम नें अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की थी। साइबर थाना पुलिस ने सोलर पंप दिलाने के नाम पर फर्जी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट अधिकारी बनकर कॉल कर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
आरोपी ने इस तरह घटना को दिया था अंजाम
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना बाबूगढ क्षेत्र के गांव सिमरौली निवासी पीड़ित किसान योगराज सिंह सोलर पैनल के लिए दस किलोवाट का आवेदन किया था। जिसको लेकर 20 अप्रैल 2024 को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति नें खुद को कृषि विभाग का सदस्य बताकर सोलर पैनल की रकम जमा करने के लिए कहा था। और बताया था कि आपका सोलर पैनल में नंबर आ गया है। आरोपी नें ठगी के उद्देश्य से एक बैंक अकाउंट नंबर देकर धनराशि जमा करने के लिए कहा था। जिसके बाद पीड़ित किसान नें आरोपी के बताये बैंक अकाउंट में दो लाख 86 हजार रूपये जमा कर दिए थें। जिसके बाद पीड़ित किसान को ठगी का अहसास हुआ था। जिसको लेकर पीड़ित किसान नें थाने में तहरीर दी थी।
एसपी ने किया खुलासा
इस सबंध में एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि एक किसान से साइबर ठगों ने फर्जी कृषि अधिकारी बनकर सोलर पंप लगवाने के नाम पर उससे 2 लाख 86 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए थे, जिसके बाद साइबर थाने ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपी को किठोंर रोड पर दोयमी गांव को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी नें अपना नाम प्रदीप वर्मा पुत्र ब्रह्मजीत सिंह निवासी ग्राम पूठपुर कल्याणपूरा थाना फतेहाबाद जनपद आगरा बताया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि वह कृषि विभाग की सरकारी वेबसाइट agriculture.up.gov.in से लोगों के द्वारा सोलर पंप लेने के लिए आवेदन का डाटा जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी निकालकर कृषि विभाग के फर्जी अधिकारी व कर्मचारी बनकर लोगों को कॉल करता था । कृषि सोलर पंप के लिए आवेदन की पेमेंट की तारीख निकलने की बात में फंसाकर उनसे रुपए ऐंठते है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कब्जे से तीन मोबाइल फोन, तीन हजार रूपये की नकदी,कृषि विभाग की फर्जी रसीदो को बरामद किया है।