Hapur News: पिटबुल डॉग ने बंधी बछिया पर किया हमला, मुंह से दबाया जबड़ा...
Hapur News: हापुड़ देहात क्षेत्र की दुर्गा कालोनी में घर के बाहर बंधी बछिया को पिटबुल ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।;
Hapur Dehat area In Pitbull dog attacked a tied calf ( Pic- Social- Media)
Hapur News:- यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की दुर्गा कालोनी में घर के बाहर बंधी बछिया को पिटबुल ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिजेंद्र नें कराया मुकदमा दर्ज
पीड़ित बिजेंद्र सैनी ने बताया कि 18 जनवरी को उसने अपनी गाय को धूप में प्लाट में बांध रखी थी । मोहल्ला के निवासी मनोज शर्मा ने एक कुत्ता पिटबुल पाल रखा है जो की काफी खतरनाक है । पिटबुल कुते ने पीड़ित की बछिया को बुरी तरह से कटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते ने बछिया को बुरी तरह से जीभ और होट को भी काट लिया। पीड़ित ने आरोपी से पूर्व में भी कुत्ते को बांधे रखने को कहा था लेकिन वह नहीं माना। शिकायत करने पर गाली गलौज कर दी। पिटबुल कुत्ते पालने पर सरकार ने रोक लगा रखी है, लेकिन उसके बाद भी उसने पाल रखा है। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जाँच के बाद होंगी दोषी के खिलाफ कार्यवाही
इस सबंध थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही हैं।जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आवारा कुत्तों का आतंक
हापुड़ में आवारा कुत्तो का आतंक लगातार जारी है। रात के वक्त अवारा कुत्ते खूंखार बन जाते हैं। देर रात सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन सवारों पर कुत्तों का झुंड हमला कर देता है। कुत्तों के हमलों से कई राहगीरों गंभीर चोटें भी आ चुकी हैं, लेकिन नगर पालिका की तरफ से आवारा कुत्तों के खिलाफ कभी भी अभियान नहीं चलाया जाता है।