Lucknow Crime: वीडियो कॉल पर झगड़े के दौरान प्रेमिका ने दी हाथ की नस काटने की धमकी, युवक ने लगाई फांसी
Lucknow Crrime; लड़की वीडियो कॉल कर अपने हाथ की नस काटने की धमकी दे रही थी इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवारवालों का कहना है कि उन्हें युवती के बारे में कुछ पता नहीं है।;
Lucknow Crime: लखनऊ के अलीगंज में युवक ने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों का आरोप है कि युवक गर्लफ्रेंड से परेशान था। लड़की वीडियो कॉल कर अपने हाथ की नस काटने की धमकी दे रही थी इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवारवालों का कहना है कि उन्हें युवती के बारे में कुछ पता नहीं है। वह कहां रहती है, क्या करती है, कब से विवेक से संबंध थे कुछ पता नहीं है।
यह थी घटना
अलीगंज के अहिबरनपुर निवासी विवेक गुप्ता (23) पिता के साथ पान मसाले की दुकान चलाता था। बड़े भाई विशाल ने बताया कि विवेक बुधवार को दिन में खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गया था। शाम करीब छह बजे वह घर आया। घर पहुंचकर उसने चाय पी। परिवार वालों के साथ बैठकर बातचीत की। इसके बाद वह तीसरे माले पर बने अपने कमरे में चला गया। मां ने रात 8:30 बजे विवेक को खाने के लिए कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। मां विवेक के कमरे में गई तो वह पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। बेटे को फंदे से लटका देख मां के होश उड़ गए। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग आ गए। आनन- फानन में उन्हें फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया मोबाइल
इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक मोबाइल कब्जे में लेकर दो फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों ने अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। भाई विशाल का आरोप है कि भाई विवेक गुप्ता के मोबाइल पर एक युवती की वीडियो कॉल आई। इस दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। युवती ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी। जिसके बाद उसने जान दे दी।