किसानों की बल्ले-बल्ले: ये एजेंसियां खरीद रही हैं धान, खोले गए 4 हजार खरीद केंद्र
बतातें चलें कि प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से धान की खरीद तेजी से की जा रही है। प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर, से प्रारम्भ हुई धान क्रय प्रक्रिया के अन्तर्गत 12 अक्टूबर, तक कुल 15845.99 मी0 टन धान की खरीद की जा चुकी है।;
लखनऊ: खाद्य विभाग की विपणन शाखा, एसएफसी, पीसीएफ, पीसीयू, मण्डी परिषद उप्र, एनसीसीएफ, नैफेड, भारतीय खाद्य निगम, उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) एवं उप्र राज्य कृषि एवं औद्योगिक निगम (यूपी एग्रो) द्वारा पूरे प्रदेश में कुल 4000 क्रय केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। यह सभी एजेन्सियां अपनी संस्था के क्रय केन्द्रों के अतिरिक्त पंजीकृत सोसाइटी व मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी, एफपीओ एव एफपीसी को सम्बद्ध कर उनके माध्यम से भी धान खरीद का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:कोरोना हुआ बहुत खतरनाक: मरीजों को हो रहीं ये परेशानियां, जानिए क्या है वजह
प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से धान की खरीद तेजी से की जा रही है
बतातें चलें कि प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से धान की खरीद तेजी से की जा रही है। प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक अक्टूबर, से प्रारम्भ हुई धान क्रय प्रक्रिया के अन्तर्गत 12 अक्टूबर, तक कुल 15845.99 मी0 टन धान की खरीद की जा चुकी है। जबकि विगत वर्ष के दौरान इस अवधि में 837.21 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। यहाँ ये बताना जरूरी कि प्रदेश में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होगी है।
राज्य सरकार की तरफ से खरीफ क्रय वर्ष 2020-2021 के अन्तर्गत धान खरीद के लिए समय से सभी इंतजाम करने को कहा गया है। उनके द्वारा यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न हो और उन्हें सभी सहूलियतें उपलब्ध करायी जाएं।
ये भी पढ़ें:नवरात्र पर सरकार दे रही नौकरी का मौका! वायरल हुआ मैसेज, ये है सच्चाई
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लखनऊ सम्भाग के शहर
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लखनऊ सम्भाग के लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर तथा बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी मण्डलों में एक अक्टूबर, 2020 से 31 जनवरी, 2021 तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ सम्भाग के जनपद लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव तथा चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, विन्ध्यांचल एवं प्रयागराज मण्डलों में 15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक खरीद होगी।
श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।