आजमगढ़ जेल में हत्‍या की सजा काट रहे तीन कैदी फरार, 4 बंदी रक्षक सस्‍पेंड

Update: 2016-08-19 07:52 GMT

आजमगढ़: जिला जेल से गुरुवार की रात तीन कैदी फरार हो गए। दो साल पहले हुई पुजारी की हत्या में ये तीनों कैदी जेल में बंद थे। खबर फैलते ही जेल प्रशासन में हड़कंम मचा गया। कैदी जेल की 25 फीट ऊंची दीवार कूदकर भागे।

इसके लिए गैस पाइप लाइन का इस्तेमाल किया गया। घटना का पता उस समय हुआ जब कैदियों की गिनती की गई। मौके पर कई अधिकारी पहुंचे हैं इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है। डीआईजी यादवेंद्र शुक्ला मौके पर जेल पहुंचे। भागने वाले तीनों कैदी चंद्रशेखर, जीतेन्द्र व प्रकाश हैं जो कि गाज़ीपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद 2 प्रधान बंदी रक्षक और 2 बंदी रक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आजमगढ़ हेड आॅफिस से 13 किमी दूर गाज़ीपुर मार्ग पर इटौरा में बनी नई जेल में मई में पुरानी जेल से कैदियों को शिफ्ट किया गया था।

आजमगढ़ के मेंहनगर में ढाई साल पहले एक पुजारी की हत्या के मामले में दो साल से बंद थे।

Similar News