Lucknow News: G-20 की बैठकों से पहले 'करें योग, रहे निरोग' कार्यक्रम का आयोजन
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग चार शहरों में जी20 की बैठक होनी है। लखनऊ में होने वाली बैठक से पहले केडी सिंह बाबू स्टेडियम के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने एक साथ योग अभ्यास किया।;
Report : Ashutosh Tripathi
Update:2023-02-04 16:28 IST
योग करती छात्राएं (फोटों: आशुतोष त्रिपाठी)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग चार शहरों में G20 की बैठक होनी है। लखनऊ में होने वाली बैठक से पहले केडी सिंह बाबू स्टेडियम के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने एक साथ योग अभ्यास किया। जिन खिलाडियों के साथ लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब और अन्य अधिकारियों ने भी योग अभ्यास किया। इसके साथ ही लखनऊ शहर के 1090 चौराहे के पास भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने योग अभ्यास में भाग लिया।
योग के बाद सम्मानित किए गए लोग
योग करते बच्चें
योग करती छात्रा
योग मुद्रा में छात्रा
योग के दौरान छात्रा