G20 Summit 2023: जी-20 के लिए तैयार हुआ लखनऊ, विदेशी डेलीगेट्स को गाइड करेंगे 100 लाइजनिंग ऑफिसर

G20 Summit 2023: डीएम ने बताया की अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड, शहीदपथ, सुशान्त गोल्फ सिटी, सेन्ट्रम होटल, लोहिया पथ, हजरतगंज, रेजीडेंसी, इमामबाड़ा, चौक, अमीनाबाद सुंदरीकरण सहित सारी व्यवस्था पूरी हो चुकी है।

Report :  Sunil Mishraa
Update: 2023-01-18 12:27 GMT

Lucknow is ready for G 20 (Social Media)

G20 Summit 2023: लखनऊ में 13 से 15 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, नागरिक उड्डयन विभाग, नगर विकास विभाग, गृह विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली। बुधवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने प्रेसवार्ता करते हुए इसकी जानकारी दी।

डीएम ने बताया की अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड, शहीदपथ, सुशान्त गोल्फ सिटी, सेन्ट्रम होटल, लोहिया पथ, हजरतगंज, रेजीडेंसी, इमामबाड़ा, चौक, अमीनाबाद सुंदरीकरण सहित सारी व्यवस्था पूरी हो चुकी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आवास एवं विकास परिषद, बिजली सहित सभी विभागों की तैयारियों का जायजा भी लिया जा चुका है। उन्होंने बताया की घास और पौधों से जगह जगह अवध की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया की स्वागत समिति, आयोजन समिति समन्वय समिति, लोकेशन मैनेजमेंट समिति, परिवहन समिति आपदा प्रबंधन समिति, मीडिया समिति, वित्त समिति, सत्यापन समितियों का गठन किया जा चुका है।

डेलीगेट्स के साथ रहेंगे 100 लाइजनिंग ऑफिसर

जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले विदेशी डेलीगेट्स के साथ जिला प्रशासन की ओर से 100 लाईजनिंग अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्हें दो चरणों में ब्रीफ किया जा चुका है। डेलीगेटस और राष्ट्राध्यक्षों के साथ लगाये जाने वाले पीएसओ और लाईजनिंग आफीसर्स को जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। सुरक्षा व यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस की तरफ से सभी तैयारी कर ली गई है।

प्रचार प्रसार के लिए 21 जनवरी को होगा मैराथन

डीएम ने बताया की जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता के लिए "RUN FOR G-20 " मैराथन का आयोजन 21 जनवरी को किया जायेगा। मैराथन दौड़ में शासन, नगर निगम, नगर पंचायतों, जिला प्रशासन, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, खेल निदेशालय, युवा कल्याण विभाग, आर्युवेदिक एवं यूनानी आदि विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। वाकाथन का रूट कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक, मिनी मैराथन (प्रथम) रेजीडेंसी से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक, मिनी मैराथन (द्वितीय) गोयनका स्कूल (अंसल गोल्फ सिटी) से सेन्ट्रम होटल तक रहेगा।

6 विश्वविद्यालय करेंगे सम्मेलन में प्रतिभाग

  • - लखनऊ विश्वविद्यालय
  • - डा. एपी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • - हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर
  • - मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी आफ टेक्नालॉजी गोरखपुर
  • - ख्वाजा मोईनुउद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ
  • - बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी
Tags:    

Similar News