पूर्वांचल को 6,517 करोड़ के सड़कों की सौगात, गडकरी ने मॉडल टर्मिनल का किया शिलान्यास

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को गाजीपुर में इंटर—मोडल टर्मिनल का शिलान्यास किया। इसे विश्व बैंक से सहायता प्राप्त है। कुल लागत 155 करोड़ रुपये है। इसका निर्माण भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (

Update:2018-01-25 21:51 IST
पूर्वांचल को 6517 करोड़ के सड़कों की सौगात, गडकरी ने मोडल टर्मिनल का किया शिलान्यास

लखनऊ:जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को गाजीपुर में इंटर-मॉडल टर्मिनल का शिलान्यास किया। इसे विश्व बैंक से सहायता प्राप्त है। कुल लागत 155 करोड़ रुपये है। इसका निर्माण भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) कर रहा है। इसका मकसद नदी की परिवहन क्षमता में इजाफा करना है।

गाजीपुर स्थित इंटर-मोडल टर्मिनल एनडब्ल्यू-1 को एनएच-31 से जोड़ा जाएगा। एनएच-31 केवल 650 मीटर दूर स्थित है। इस टर्मिनल के निर्माण से छोटे और बड़े मालवाहकों का आवागमन होगा। जमीन और जलमार्ग के जरिये यातायात की सुविधा होगी। दोनों मार्गों से यातायात का विकल्प मिल जाएगा। टर्मिनल में गोदी, भंडारण क्षेत्र, छाजन, टर्मिनल इमारत, संचार प्रणाली और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी। टर्मिनल की हर वर्ष 12 लाख टन हैडलिंग की क्षमता होगी।

-इस टर्मिनल से लगभग 5000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे।

-टर्मिनल के पहले चरण का निर्माण अप्रैल, 2020 तक पूरा हो जाने की संभावना है।

-गाजीपुर स्थित इंटर-मॉडल टर्मिनल 5369 करोड़ रुपये की जलमार्ग विकास परियोजना।

-अन्य उप-परियोजनाओं में वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया हैं।

-इसमें तीन मल्टी-मोडल टर्मिनलों का निर्माण शामिल है।

-इस गलियारे से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ेगा।

-बांग्लादेश, म्यांमार, थाइलैंड, नेपाल और अन्य पूर्व व दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से भी संपर्क बनेगा।

-यह संपर्क कोलकाता बंदरगाह और भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट के जरिये होगा।

-स्थित इंटर-मोडल टर्मिनल परियोजना विवरण (155 करोड़ रुपये)

-गाजीपुर जिले में स्थित डुंगापुर गांव के निकट गंगा नदी पर है।

-एनएच-19 टर्मिनल स्थल से 650 मीटर दूर है।

-भूमि की आवश्यकता : 8.917 हेक्टेयर।

-2.6 हेक्टेयर जमीन अधिगृहित और पंजीकृत

-परियोजना की लागत : 155 करोड़ रुपये (भू-अधिग्रहण खर्च सहित)

-बर्थ की संख्या : 2 (125 x 25 मीटर + 110 मीटर x 25 मीटर)

-टर्मिनल की क्षमता : 12 लाख टन वार्षिक

-कार्य पूरा होने की संभावित तिथि : अप्रैल, 2020

-प्रमुख कार्गो : नेचुरल एग्रीगेट्स, पार्सल बंद और सामान्य माल

-परियोजना से यातायात खर्च में कटौती होगी

-नदी से माल आवागमन की सुविधा होगी।

-इसके अलावा अंदरूनी स्थानों के साथ संपर्क प्रदान किया जाएगा।

-किसानों और अन्य छोटे उद्योगों के लिए कोल्ड-स्टोरेज सुविधाएं

Tags:    

Similar News