बहराइचः पति द्वारा घर से भगाई गई मां बेटी के साथ गांव के ही एक युवक ने दोस्तों के साथ मिल कर गैंग रेप किया। युवक ने महिला को उसके मायके पहुंचाने का झांसा देकर पयागपुर ले गया। वहां मासूम बेटी के गले पर चाकू रखकर मां के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गैंगरेप किया। कुछ दूरी पर खेल रहे बच्चों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सभी को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है।
पति ने घर से निकाला
फखरपुर थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक का विवाह दो साल पहले बिहार के छपरा में हुआ था। साल भर पहले युवती ने बेटी को जन्म दिया। तब से पति उससे गुस्सा रहने लगा था। बुधवार को पति पत्नी में पारिवारिक मामलों को लेकर कहा सुनी हुई। इस दौरान पति ने पत्नी की पिटाई कर मासूम बेटी के साथ उसे घर से भगा दिया। महिला बुधवार शाम को मायके जाने के लिए मरौचा बस अड्डे पर पहुंची। तभी गांव निवासी रवींद्र नामक युवक उसे मिल गया।
ये भी पढ़ें...दलित लड़की के साथ 3 ने किया गैंगरेप, POCSO के तहत केस दर्ज
सुरक्षित मायके पहुंचाने की बात कही
रवींद्र ने महिला को बिहार मायके सुरक्षित पहुंचाने की बात कही। यह भी कहा कि रात हो रही है। ऐसे में पयागपुर में रिश्तेदारी में चलकर रूक जाओ सुबह बिहार चलेंगे। महिला बेटी को लेकर युवक के साथ उसके पयागपुर रिश्तेदारी में रात में रूकी। सुबह महिला ने चलने की बात कही तो रवींद्र ने शाम को चलने को कहा। गुरुवार देर शाम को रवींद्र ने बाइक मांगा और महिला को पयागपुर थाना अंतर्गत तालाब बघेल झील के तट पर झांड़ियों के पास लेकर पहुंच गया।
किया महिला के साथ गैंगरेप
इस दौरान युवक को दो अन्य परिचित भी बाइक से आ धमके। सभी ने महिला से अश्लीलता और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर राजेंद्र नामक युवक ने महिला की गोद से बेटी छीनकर उसके गले पर चाकू रख दिया। विरोध में महिला को भी हाथ और चेहरे पर चकू लगा। जिससे वह जख्मी हो गई। इस दौरान रवीद्र और उसके दूसरे सहयोगी ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे झाड़ियों में घसीट ले गए। जहां गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें...गैंगरेप के बाद मासूम की हालत गंभीर, आरोपी सगे भाई POCSO में गिरफ्तार
आरोपियों को गांव वालों ने पकड़ा
जहां पर घटना हुई उससे कुछ दूरी पर राधा नगर गांव के लड़के पूरा मामला देख रहे थे। सभी ने संदिग्ध गतिविधियां देखकर गांव में सूचना दी। गांव के लोग काफी संख्या में झील के तट पर पहुंच गए। आरोपी युवकों ने भागने की कोशिश की। तो सभी को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी।
क्या कहते हैं एसओ विनोद अग्निहोत्री?
भूपगंज चौकी इंचार्ज भानुप्रकाश ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है। जख्मी महिला और उसकी बेटी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति को बुलवाया गया है। उसके आने पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू करेंगे। तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।