वहेलिया गेंग के तीन शातिर हिस्ट्रीशीटर बस लूट की योजना बनाते गिरफ्तार 

जनपद के थाना मारहरा पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम द्वारा मारहरा-कासगंज रोड स्थित ग्राम गोपालपुर मोड़ के पास से लूट की योजना बना रहे 3 शातिर लुटेरों को रात्रि के समय करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार किया गया है।;

Update:2019-03-29 19:22 IST

एटा : जनपद के थाना मारहरा पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम द्वारा मारहरा-कासगंज रोड स्थित ग्राम गोपालपुर मोड़ के पास से लूट की योजना बना रहे 3 शातिर लुटेरों को रात्रि के समय करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने पकड़े गए शातिर पदम सिंह वहेलिया, दिलीप कुमार वहेलिया, रामेश्वर सिंह वहेलिया से 29 हजार रुपये, 1 मोटर साइकिल, तथा 3 तमंचा, 5 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

ये भी देखें :एटा : नहर से किशोरी का कंकाल संदिग्ध हालात में बरामद

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि आज वे सभी यहाॅ रोडवेज बस को लूटने की योजना बना रहे थे, बरामद रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया दिनांक 17 फरवरी को उन्होंने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में पीएसी के पास से,व दिनांक 28. फरवरी को थाना पिलुआ क्षेत्र से तथा दिनांक 14 मार्च को थाना मारहरा क्षेत्र के मेहनीपुर गेट के पास महिला से लूट की घटना घटित की थी। जो नगदी 29 हजार रुपये है वह उन्होंने इन घटनाओं में ही लूटे थे तथा खर्च के लिए अपने पास रखे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मारहरा पर मुअसं- 62/19 धारा 398, 401, 392, 411 भादंवि तथा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर तीनों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।

अभियुक्त पदम सिंह पर मुअसं - 50/19 धारा 392 भादंवि थाना मारहरा, एटा, मुअंस - 90/19 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली देहात, एटा। मुअसं- 62/19 धारा 398, 401, 392, 411 भादंवि थाना मारहरा, एटा। मुअसं - 63/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा पर दर्ज हैं। तथा अभियुक्त दिलीप का भी आपराधिक इतिहास है इसपर एटा जनपद के ही विभिन्न थाना पर मुअसं- 35/19 धारा 392 भादंवि थाना पिलुआ, एटा। , मुअंस - 50/19 धारा 392 भादंवि थाना मारहरा, एटा। मुअसं- 62/19 धारा 398, 401, 392, 411 भादंवि थाना मारहरा, एटा।,, मुअसं - 64/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा पर दर्ज है।

ये भी देखें :महाराष्ट्र में 17 सीटों पर मतदाताओं के पास शनिवार तक नाम पंजीकृत कराने का मौका

वहीं तीसरे अभियुक्त रामेश्वर का भी आपराधिक इतिहास उस पर मुअसं- 35/19 धारा 392 भादंवि थाना पिलुआ, एटा। मुअसं- 90/19 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली देहात, एटा।, मुअसं- 62/19 धारा 398, 401, 392, 411 भादंवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा, एटा। मुअसं - 65/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मारहरा एटा पर चार मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि यह सभी मिलकर एक गेंग का संचालन कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन्हें गिरफ्तार करने वाले थानाध्यक्ष मारहरा व स्वाटटीम प्रभारी विनय शर्मा सहित इस सराहनीय कार्य करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद 10000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Tags:    

Similar News