Jugnu Walia: अन्य राज्यों में रह रहे गैंगस्टरों पर कस रहा शिकंजा, अतीक, मुख्तार के बाद अब कुख्यात जुगनू वालिया की बारी

Jugnu Walia: लखनऊ में क्राइम कर बीते दो साल से पंजाब में छिपकर रह रहे वालिया को आखिरकार शनिवार को दबोच लिया गया। अब उसे पंजाब से राजधानी लखनऊ लाने की कवायद की जा रही है।

Update:2023-05-09 19:19 IST
Jugnu Walia (photo: social media )

Jugnu Walia: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के द्वारा सत्ता संभालते ही क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। पुलिस और खासकर यूपी स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ को माफियाओं, बाहुबलियों और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पूरी छूट दी गई। जिसका नतीजा ये है कि आज बड़े से बड़ा माफिया या तो मारा जा चुका है या जेल में है। प्रदेश में अपराध को अंजाम देकर अन्य राज्यों में फरारी काट रहे गैंगस्टरों पर भी शिकंजा कसा जा कसा जा रहा है।

दिवंगत माफिया अतीक अहमद, और डॉन मुख्तार अंसारी के बाद कुख्यात गैंगस्टर जुगनू वालिया इसी कड़ी का अगला हिस्सा है। लखनऊ में क्राइम कर बीते दो साल से पंजाब में छिपकर रह रहे वालिया को आखिरकार शनिवार को दबोच लिया गया। अब उसे पंजाब से राजधानी लखनऊ लाने की कवायद की जा रही है। ताकि यहां पर उसके गुनाहों का हिसाब किया जा सके। वालिया जेल में बंद पूर्वांचल के कुख्यात माफिया डॉन और बाहुबली मुख्तार अंसारी का काफी करीबी रहा है।

लखनऊ लाने के लिए पंजाब रवाना हुई यूपी पुलिस

1 लाख के इनामी अपराधी जुगनू वालिया को लखनऊ लाने यूपी पुलिस की एक टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई है। शनिवार को मोहाली के खरार इलाके से गिरफ्तारी के बाद हरविंदर वालिया उर्फ जुगनू को वहीं के जेल में रखा गया है। लखनऊ पुलिस ने सोमवार को उसे रिमांड पर लाने के लिए कोर्ट से वॉरंट बी हासिल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जुगनू लखनऊ के आलमबाग कोतवाली से वॉन्टेड चल रहा है। पुलिस अब बी-वॉरंट को मोहाली सीजेएम कोर्ट में दाखिल करेगी। कोर्ट से अनुमति मिलते ही जुगनू को रिमांड पर लखनऊ लाया जाएगा।

रेस्टोरेंट मालिक की कर दी थी हत्या

जुगनू वालिया ने 25 अक्टूबर 2021 को आलमबाग के चंदरनगर इलाके के रहने वाले जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या कर दी थी। सिंह चिकचिक का नाम से रेस्टोरेंट चलाते थे। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद 16 मार्च को पुलिस ने लखनऊ स्थित उसके घर की कुर्की की थी, जहां से कई महंगे सामान बरामद हुए थे। वालिया पर साल 2019 में अमनप्रीत नामक एक कपड़ा व्यवसायी की हत्या का भी आरोप है। बताया जाता है कि उसने सूद पर अमनप्रीत को पैसे दिए थे, नहीं लौटाने पर उसकी हत्या कर दी।

मुख्तार को मानता है अपना भगवान और गुरू

इनामी अपराधी जुगनू वालिया बांदा जेल में बंद कुख्यात माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को अपना गुरू और भगवान मानता था। बताया जाता है कि बाहुबली मुख्तार के बड़े बेटे और जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से उसके काफी करीबी संबंध थे। माफिया मुख्तार के नाम पर वह लखनऊ के आसपास इलाकों में जमकर उगाही करता था।

गुरू को भी चेले की तरह पंजाब से लाया गया था

जुगनू वालिया के गुरू माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को भी यूपी पुलिस ने पंजाब की जेल से यहां लाया था। मुख्तार पंजाब की रोपड़ जेल में कांग्रेस सरकार के दौरान मजे से रह रहा था। उसने अंत समय तक यूपी जाने से बचने की पूरी कोशिश की। लेकिन यूपी सरकार ने उसे यहां लाने में अपना पूरा जोर लगा दिया था। यूपी आने के बाद से उसके गुनाहों का हिसाब तेजी से हो रहा है। कई मामलों में उसे सजा मिल चुकी है और कई मामले पाइपलाइन में हैं।

Tags:    

Similar News