उन्नावः चला डंडा, गैंगेस्टर सतीश कुमार की 52 लाख की संपत्ति कुर्क

गैंगेस्टर अपराधी सतीश कुमार के खिलाफ जिला प्रशासन ने 29 लाख की जमीन व 23 लाख के वाहन कुर्क कर जब्त किए हैं ।

Published By :  Shraddha
Report By :  Network
Update:2021-04-09 20:13 IST

फोटोज (सोशल मीडिया)

उन्नाव : उन्नाव जिला प्रशासन ने गैंगेस्ट्रर अपराधी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। अपराधी की करीब 29 लाख की जमीन व 23 लाख के वाहन कुर्क कर जब्त किए हैं । वहीं जमीन को कब्जे में लेकर राजस्व विभाग ने चिन्हांकन कर बोर्ड लगा दिए हैं । अपराधी की 52 लाख की संपत्ति कुर्क कर प्रशासन ने अपराधी की कमर तोड दी है। जिला प्रशासन की कारवाई से अन्य अपराधियो में भी हड़कंप मच गया है।

जिला प्रशासन ने गैंगेस्ट्रर अपराधी के खिलाफ बड़ी कारवाई की है

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के गजौली गांव के रहने वाले गैंगेस्टर अपराधी सतीश कुमार के खिलाफ उन्नाव सदर कोतवाली में हत्या , लूट समेत 9 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। वहीं फतेहपुर चौरासी थाना में भी दो मुकदमा दर्ज है । जरायम की दुनिया से जुड़कर अपराधी बनकर सतीश ने बेशुमार संपत्ति कमाई है । जिला प्रशासन ने सतीश कुमार के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए 52 लाख की संपत्ति कुर्क की है ।

सतीश के 3 ट्रक कब्जे में लिया

राजस्व विभाग की टीम आज भारी पुलिस बल के साथ गाजौली गांव पहुंची , जहां सतीश के 3 ट्रक कब्जे में लिया है । जिनकी कीमत 23 लाख से अधिक का आंकलन किया गया है। वहीं सतीश के नाम पर दर्ज 15 लाख से अधिक की भूमि ( अचल संपत्ति ) व पत्नी के नाम पर दर्ज 14 लाख से अधिक की कीमत की भूमि को प्रशासन ने कुर्क कर कब्जे में लिया है। प्रशासन ने भूमि पर प्रशासनिक कब्जे के बोर्ड लगा दिया है । करीब 4 घंटे तक पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी रही ।

प्रशासन की कारवाई से माफियाओं में अफरा तफरी का माहौल बना

वहीं प्रशासन की कारवाई से माफियाओं में अफरा तफरी का माहौल बना है । कारवाई से जेल में बंद अपराधी सतीश की कमर टूट गई है । एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि जनपद में अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।कुख्यात अपराधी गैंगेस्तर एक्ट में नामित सतीश कुमार की सम्पत्ति जब्त कर कुर्की की कार्रवाई की गई है ।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News