Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं से जुड़े कानूनों पर की समीक्षा बैठक, अयोध्या कांड पर बोलीं अध्यक्ष- 'नेताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए'
Ayodhya Rape Case News: सोमवार को महिला आयोग के सभागार में महिलाओं से जुड़े कानूनों परिचर्चा पर कार्यशाला एवं मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में महिला आयोग की सभी सदस्य व आयोग से जुड़ी सभी महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं।;
Ayodhya Rape Case Update News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सोमवार को महिला आयोग के सभागार में महिलाओं से जुड़े कानूनों परिचर्चा पर कार्यशाला एवं मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में महिला आयोग की सभी सदस्य व आयोग से जुड़ी सभी महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं। इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अयोध्या में दलित महिला की हत्या के कांड पर शुरू हो रही राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों पर नेताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
बैठक में महिलाओं के हित में हुए कार्यों पर हुई चर्चा
महिला आयोग के सभागार में हुई इस मासिक समीक्षा बैठक के दौरान आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान के साथ उपाध्यक्ष अपर्णा यादव समेत अन्य सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहीं। इस बैठक में बीते 1 माह में महिलाओं के हित में हुए कार्यों पर चर्चा की गई। इस बीच आयोग की सदस्यों ने महिलाओं के हित व उनकी समस्याओं को लेकर अपनी अपनी राय दी। मौके पर बाल विवाह जैसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समाज को उससे निजात दिलाने के लिए सभी पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई।
अयोध्या का मामला संवेदनशील, नेताओं को नहीं करनी चाहिए राजनीति
'आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने अयोध्या में दलित युवती की हुई बेरहमी से हत्या के मामले में कहा कहा कि अयोध्या का मामला संवेदनशील है। नेताओं को ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताओं को ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासन को थोड़ा समय देना चाहिए, जिससे कि मामले की उचित जांच के बाद कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोने के मामले पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि घटनाएं हो जाती हैं, लेकिन घटनाओं पर राजनीति करना संवेदनाओं से खेलने के बराबर है। रोना धोना बेकार की चीजें हैं, इनसे कुछ नहीं होता है।