[nextpage title="next" ]
मकान में चल रहा था अवैध गैस रिफलिंग का धंधा
-इस धमाके में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया।
-पुलिस चौकी के ठीक सामने अवैध गैंस रिफलिंग का धंधा लंबे समय से चल रहा था।
-जिस स्थान पर यह घटना हुई वह बेहद घनी आबादी वाला इलाका है।
-यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है।
-इस घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है कि आखिर इस धंधे को पुलिस के सामने कैसे संचालित किया जा रहा था।
बड़े से छोटे गैंस सिलेंडर की होती थी रिफलिंग
-घटना के बाद मालूम चला कि इस तीन मंजिले मकान में बड़े रसोई गैस से लेकर छोटे गैस सिलेंडर में अवैध रुप से गैस रिफलिंग का काम चल रहा था।
-सुबह के समय अचानक एक गैस सिलेंडर में धमाका हुआ।
-जिसको सुनकर मकान के सामने स्थित लल्लापुरा चौकी इंचार्ज अमरेंद्र भाग कर मकान में पहुंचे।
-तभी एक के बाद एक करीब तीन सिलेंडर में धमाका हो गया।
-जिसके चलते चौकी इंचार्ज भी घायल हो गए।
-इसके अलावा मकान के अंदर मौजूद लोग समेत रास्ते से गुजर रहे कुल आधा दर्जन से ज्यादा लोग भी घायल हो गए।
-जिनमें से पांच लोगों को मंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
-अन्य घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भेजा गया है।
-फिलहाल इस मामले में चौकी इंचार्ज ने तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
आगे की स्लाइड्स में देखें घायलों की फोटोज ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]