लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां शुरू, जनरल वीके सिंह ने दलित धर्मेंद्र सोनकर के घर पहुंच कर पी चाय
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियां जहां हार की समीक्षा करने में जुटी हैं, वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह रायबरेली पहुंचे और दलित धर्मेंद्र सोनकर के घर में चाय भी पी।
यह बोले जनरल वीके सिंह
चाय पीने दौरान कश्मीर में जवानों की पिटाई के मामले में पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे बहुत से वीडियो बनाए जाते हैं। लेकिन जब तक सीआरपीएफ कुछ नहीं कहती, तब तक कुछ भी बोलना ठीक नहीं है। वहीं पाकिस्तान में जाधव को फांसी की सजा के मामले पर कहा कि भारत सरकार ने कड़ा संदेश दे दिया है और आगामी लोकसभा चुनाव में रायबरेली की जनता तय करे कि विकास कौन कर रहा है?
आगे की स्लाइड में देखिए चाय पीते हुए वीके सिंह की तस्वीरें