गाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने वृद्ध की कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया की बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान में पहले सेंधमारी किये पुलिस के अनुसार धर्मराज मोर्या के शोर मचाने के वजह से धर्मराज की हत्या कर दिये हो ।;

Update:2021-02-08 13:27 IST
गाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने वृद्ध की कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस (PC: social media)

गाजीपुर: गाजीपुर में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं। तभी तो बदमाशों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से करीब दस किलोमीटर की दुरी पर रात में शो रहे एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गये। इस हत्या से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के सारे दावे फेल होते नजर आ रहें है।

ये भी पढ़ें:फिल्म में दिखाई थी उत्तराखंड की तबाही, केदारनाथ की दमदार ग्राफिक्स

सुचना के मुताबिक गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी जो की थाने से मात्र पाच किलोमीटर की दुरी पर है।जहां बदमाशों ने रात को अलावलपुर चट्टी के मुहम्मदाबाद की तरफ जाने वाले सड़क पर ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी करने के उपरांत पंपीसेट पर शो रहे 55 वर्षीय धर्मराज मोर्या की गला दबा कर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने बताया की बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान में पहले सेंधमारी किये पुलिस के अनुसार धर्मराज मोर्या के शोर मचाने के वजह से धर्मराज की हत्या कर दिये हो ।

गमछे से बांधा गया था हाथ और मुह

अलावलपुर चट्टी पर बदमाशों ने पहले ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी करते है। तत्पश्चात बीस मीटर की दुरी पर अपने खेत में बने पंपीसेट पर शो रहें 55 वर्षीय धर्मराज मोर्या की गमछे से आंख व मुह बाध कर गला दबा हत्या कर दिया।

ये भी पढ़ें:जब टीचर बना हैवान: बिहार की बिटिया ने सुनाई दर्दनाक कहानी, आप भी रो देंगे

पुलिस ने बताया इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की बृद्ध ने बदमाशों को पहचान लिया होगा या सेंधमारी करते वक्त धर्मराज ने शोर मचाया होगा जिससे नाराज हो बदमाशों ने धर्मराज की हत्या कर दी हो ।सच्चाई क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।

लेकिन इस हत्या से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था की सारे दावे फेल नजर आ रहे है।

रिपोर्ट- रजनीश कुमार मिश्र

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News