गुलाम नबी आजाद बोले- PM मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और कोहरे से डर गए
जनाक्रोश रैली में राहुल गांधी के संबोधन से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और डरने का आरोप मढ़ा।
बहराइच: यूपी के बहराइच में बुधवार (22 दिसंबर) को गेंदघर मैदान में आयोजित जन आक्रोश रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबोधन से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और डरने का आरोप मढ़ा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और कोहरे से डर गए। राहुल गांधी को भी अधिकारियों ने डरवाया था, लेकिन वह बहराइच पहुंच गए। बता दें, कि 11 दिसंबर को खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी बहराइच में आयोजित होने वाली बीजेपी की रैली में नहीं पहुंच सके थे। जिसके बाद उन्होंने लखनऊ से फोन पर रैली को संबोधित किया था।
यह भी पढ़ें ... बहराइच नहीं पहुंच पाए तो मोबाइल पर कही दिल की बात, बोले- देश जीतेगा ईमानदारी की लड़ाई
बीजेपी पर ही लागू होता है डूब मरने का जुमला
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नोटबंदी और भ्रष्टाचार से अगर अलग हटें तो बीजेपी के राज में इस बार सबसे अधिक फौज के 64 जवान शहीद हुए।
-कांग्रेस के शासनकाल में पीएम को हर बात पर डूब मरने की दुहाई बीजेपी की ओर से दी जाती थी।
-अब फौजियों के साथ 12 हजार से अधिक सिवीलियन भी जख्मी हुए हैं।
-ऐसे में उन्हीं पर डूब मरने का जुमला लागू होता है।
-पीएम मोदी ने गलत हरकत का इतिहास बनाया है।
-जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें ... जनाक्रोश रैली: राहुल गांधी ने अपने भाषण में 56 इंच का सीना वाले मोदी का लिया 56 बार नाम
कांग्रेस की उपलब्धियों को अपना बता रही बीजेपी
-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बहराइच को मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया था।
-जिसे बीजेपी ने अपनी उपलब्धि बताकर उद्घाटन कर दिया, लेकिन जनता सब जानती है।
यह भी पढ़ें ... बहराइच जनाक्रोश रैली: मस्जिद से आई अजान की आवाज, राहुल गांधी ने रोक दिया भाषण
कार्यकर्ताओं को रैली स्थल पर आने से रोका
-गुलाम नबी आजाद ने बहराइच जिला और पुलिस प्रशासन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 22 बसों को जिले की सीमा पर अलग-अलग स्थानों पर रोकने की बात कही।
-उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली को फ्लॉप करने के लिए बसों को रोका गया।
यह भी पढ़ें ... कांग्रेस का झंडा लहराता पहुंचा राहुल गांधी का ये नन्हा दीवाना, बोला- मुझे वो बहुत अच्छे लगते हैं
राजबब्बर ने पीएम मोदी को बताया भ्रष्टाचार में लिप्त
-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने पीएम मोदी पर 70 करोड़ रुपए के कपड़े पहनने का आरोप लगाया।
-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने को फकीर बताते हैं, लेकिन कोई फकीर भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होता।
-2014 के चुनाव में पीएम ने जिस धन से प्रचार किया था, वह काला था या सफेद। इसका हिसाब पीएम मोदी दें।
यह भी पढ़ें ... लखनऊ में राज बब्बर का धरना, बीजेपी पर लगाया दलितों पर अत्याचार का आरोप
सपा-बसपा ने किया यूपी का सत्यानाश
-चुनाव प्रचार समिति के प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने कहा कि सपा और बसपा ने यूपी का सत्यानाश कर दिया।
-अब कांग्रेस ही यूपी को बचा सकती है। बेरोजगार भटक रहे हैं, किसान कराह रहा है।
यह भी पढ़ें ... मोदी ने मनमोहन से पूछा- अपना रिपोर्टकार्ड दे रहे या मेरा, राहुल पर बोले- सीख रहा है भाषण
सेवा दल ने दी सलामी
-राहुल गांधी के गेंदघर मैदान पहुंचने पर सेवादल के कार्यकर्ताओं ने परंपरागत तरीके से सलामी दी।
-इस मौके पर सेवादल के जिला प्रमुख रमेश चंद्र मिश्र, विनय सिंह समेत काफी संख्या में सेवादल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें ... जनाक्रोश रैली में बोले राहुल- जितना मजाक उड़ाना है उड़ा लो, मगर मेरे सवालों का जवाब तो दो
क्षेत्रीय नेताओं को भी मिला भाषण का मौका
-जन आक्रोश रैली के मंच का संचालन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह आजाद और शहर अध्यक्ष शेख जकारिया शेखू ने संयुक्त रूप से किया।
-शुरुआती दौर में राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, गीता सिंह, पूर्व सांसद कमल किशोर, शैलेंद्र गुप्ता, प्रकोश जोशी, विनय पांडेय ने भाषण दिया।
-इसके बाद क्षेत्रीय नेताओं को भी बोलने का मौका दिया गया।
यह भी पढ़ें ...राहुल के वार पर BJP का पलटवार, कहा- गंगा जैसे पवित्र PM मोदी पर लगा रहे फर्जी आरोप
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया आश्वासन
भाषण समापन के बाद राहुल गांधी ने जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आप सभी के मानदेय बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं के लिए जो ज्ञापन दिया था, उस मामले में सदन न चलने के चलते यह मुद्दा संसद में नहीं उठ सका है। सदन चलते ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मुद्दा सदन के समक्ष रखकर समस्याओं का निराकरण कराएंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...