वीरू बनी बसंती: प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो टंकी पर चढ़ मचाया बवाल

Update:2016-04-07 16:21 IST

वाराणसीः प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने जान देने का फैसला कर लिया और पानी की टंकी पर चढ़ गई। प्रेमिका को ऊपर चढ़ते देख प्रेमी भी कुछ युवकों के साथ टंकी पर चढ़ा और एक घंटे बाद प्रेमी ने प्रेमिका को नीचे उतारा। तब जा कर ये हाई वोल्टेज ड्रामा समाप्त हुआ। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और प्रेमी-प्रेमिका को लेकर थाने पहुंची।

रियल लाइफ में वीरू बनीं बसंती

-शोले में धर्मेन्द्र वीरू बने थे लेकिन यहां तो बसंती ही वीरू बन कर पानी की टंकी पर चढ़ गयी।

-डीरेका स्थित इंटर कॉलेज ग्राउंड में बुधवार की शाम अचानक हंगामा होने लगा।

-लोगों ने देखा कि एक युवती पानी की टंकी पर धड़धड़ाते हुए चढ़ती चली जा रही है।

-इस बीच एक युवक युवती को नीचे उतारने की गुहार लगाते हुए पीछे-पीछे सीढिय़ां चढऩे लगा।

-आधे घंटे की कोशिश के बाद भी युवक अपनी प्रेमिका को नीचे उतारने में नाकाम रहा।

-कुछ युवक भी पानी टंकी पर चढ़े और युवती को समझा-बुझाकर नीचे उतारा।

यह भी पढ़े...भदोही: ट्रेन से कटकर प्रेमी और प्रेमिका ने दी जान

दोस्ती बदल गई प्यार में

-थाने में युवती ने कहा कि वह कक्षा 11 की छात्रा है।

-उसका प्रेमी पहले उसके मकान में किराए पर रहता था।

-इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई।

-घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो प्रेमी के परिवार को उसका घर छोडऩा पड़ा।

-घर तो अलग हो गए लेकिन दोनों के दिल जुड़े रहे।

-घर में होने वाली मुलाकातें अब रेस्तरां, कालेज के बाहर होने लगीं।

-प्रेमिका ने घरवालों की रजामंदी के बगैर प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया।

-प्रेमी हर बार कहता कि पहले अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊं लेकिन प्रेमिका को इंतजार मंजूर नहीं था।

-बुधवार को जब प्रेमी ने शादी से इंकार किया तब प्रेमिका ने यह खतरनाक कदम उठा लिया।

यह भी पढ़े...प्रेमिका को सिम देने गए प्रेमी की हत्‍या, शव को भगोने में उबाला

 

सच जानने के बाद पुलिस ने पहले युवती को फटकार लगाई फिर दोनों के घर वालों को बुलाकर चेतावनी देते हुए उनके हवाले कर दिया।

 

 

Tags:    

Similar News