कानपुर: 12वीं की एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। स्टूडेंट ने सुसाइड नोट में इसके लिए किसी को भी दोषी न ठहराए जाने और ऐसा करने के पीछे कुछ रोमांचक और नया करने की बात लिखी है।
क्या है मामला ?
-घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र की है।
-जहां इनकम टैक्स इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं।
-रविवार की शाम को घर पर उपेंद्र सिंह की बेटी अनुष्का (18 ) अपने भाई निहाल (13) के साथ अकेली थी।
-अनुष्का की मां गोविंद नगर में अपने मायके और पिता अनुष्का की स्कूटी ठीक कराने गए हुए थे।
भाई को भेज दिया था बाहर
-अनुष्का ने निहाल को नहाने की बात कहकर घर के बाहर खेलने के लिए भेज दिया था।
-कुछ देर बाद निहाल घर वापस लौटा और बहन को आवाज़ दी।
-जब निहाल को कोई जवाब नहीं मिला तो उसने कमरे का दरवाज़ा खटखटाया।
-कोई जवाब न मिलने पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो अनुष्का दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी।
-अनुष्का को फांसी पर लटकता देख निहाल रोता हुआ पड़ोसियों के पास गया और घटना की जानकारी दी।
पड़ोसियों ने दी सूचना
-पड़ोसियों ने अंदर आकर देखा तो उनके होश उड़ गए ।
-पड़ोसियों ने अनुष्का के माता-पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
-माता पिता और रिश्तेदार घर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया।
-सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़ कर अनुष्का को फंदे से नीचे उतारा।
-पुलिस ने उसे तुरंत पास के निजी हॉस्पिटल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
-पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है।
-सुसाइड नोट में इसके लिए किसी को दोषी न ठहराए जाने और ऐसा करने के पीछे कुछ रोमांचक और नया करने की बात लिखी है।
-साथ ही यह भी लिखा है कि वह परिवार के सभी लोगो से बहुत प्यार करती है।
क्या कहना है पुलिस का
-पुलिस ने अनुष्का के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
-पुलिस इस मामले में अनुष्का के परिजनों से पूछताछ कर रही है।
-एसओ बर्रा तुलसी राम पाण्डेय ने बताया कि जिस कमरे में अनुष्का ने सुसाइड किया है वहां सुसाइड नोट मिला है।
-मामले की जांच की जा रही है।
-उन्होंने बताया कि अनुष्का एक डायरी भी लिखती थी, जिसे ढूंढा जा रहा है।