Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने की खुदकुशी, दो महीने बाद होनी थी शादी
Hardoi News: प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता की तहरीर पर प्रेमी समेत चार पारिवारी जनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Hardoi News: जनपद में हरपालपुर थाना क्षेत्र के भटौली धारम गांव में मंगलवार को प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता की तहरीर पर प्रेमी समेत चार पारिवारी जनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना क्षेत्र के भटौली धारम गांव निवासी विश्राम पुत्र मुरली की 19 वर्षीय पुत्री पूनम ने मंगलवार की सुबह घर में कमरे की छत के कुंडे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त परिजन खेत पर गए थे।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। उधर इस मामले में मृतका के पिता विश्राम ने दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही वैभव पुत्र शिवराज का कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 26 फरवरी को वैभव उसके घर आया। जिस पर उसने आरोपी के परिजनों से उलाहना दिया। जिसके बाद उनके परिवार के सोनू,मोनू व बबलू ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। तहरीर में कहा गया है कि इस घटना से आहत होकर उसकी पुत्री ने मंगलवार की सुबह फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
तीन मई को होनी थी शादी
मृतका तीन भाई तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। पुलिस मोबाइल से युवती के आत्महत्या करने का राज खोलने का प्रयास कर रही है। मृतका की 3 मई को कन्नौज से शादी होनी तय थी। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।