बोरी से लिपटा मिला युवती का शव, गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका
भाई दूज के दिन जहां सभी लडकियां अपने भाई को तिलक लगाकर रिश्ते को और मजबूत बनाती हैं वहीं आज के दिन एक युवती का शव नग्न अवस्था में बोरी से लिपटा हुआ मिला। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवती की बॉडी पर दर्जनों चोटो के निशान हैं। इस हालत में ज
कानपुर: भाई दूज के दिन जहां सभी लड़कियां अपने भाई को तिलक लगाकर रिश्ते को और मजबूत बनाती हैं वहीं आज के दिन एक युवती का शव नग्न अवस्था में बोरी से लिपटा हुआ मिला। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवती की बॉडी पर दर्जनों चोटो के निशान हैं। इस हालत में जब स्थानीय लोगों ने युवती का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बेटी की मौत की वजह भूख बताना एक मां को पड़ा भारी, जानिए क्या हुआ उसके साथ
- सचेंडी थाना क्षेत्र के बंगाली कालोनी स्थित झाड़ियों में प्लास्टिक की बोरी से लगभग 25 साल की युवती का शव लिपटा हुआ पड़ा मिला।
- शनिवार (21 अक्टूबर) सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर युवती के शव पर पड़ी तो नजारा देख कर सन्न रह गए।
- स्थानीय लोगो ने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी l
बंगाली कालोनी निवासी पुंज लाल के मुताबिक सुबह के वक्त जब लोग शौच के लिए जा रहे थे तभी झाड़ियों के पास कुछ आवारा जानवर एक दूसरे से लड़ रहे थे और बोरी को खींच रहे थे। जब लोगों का ध्यान उस तरफ गया तो देखा कि सफ़ेद प्लास्टिक की बोरी पड़ी थी जिसपर खून लगा हुआ था।देखने से साफ़ प्रतीत हो रहा था कि इसमें किसी की बॉडी है। जब पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो और उसने बोरी खुलवाई जिसमें युवर्ती का शव मिला।
नवनीत सहगल समेत UP के इन चार IAS अफसरों को मिली नीति आयोग की मान्यता
पुलिस युवती की शिनाख्त के लिए सभी को बॉडी दिखाती रही लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी ग्रामीण जय प्रकाश सिंह के मुताबिक एक युवती की बॉडी मिली है। परिजनों ने मृतिका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। फ़िलहाल युवती कि शिनाख्त नहीं हो सकी है। बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा की हत्या कैसे हुई।