एडिट कर छात्रा का अश्लील फोटो और पिता का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर किया वायरल
बर्रा इन्स्पेक्टर एके सिंह के मुताबिक परिवार की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवक की भी तलाश की जा रही है।;
कानपुर: प्यार का इजहार कुबूल नही करने से नाराज एक सिरफिरे आशिक ने छात्रा का फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिरफिरे ने उस फोटो के साथ छात्रा के पिता का मोबाइल नंबर भी वायरल कर दिया। जब पिता के मोबाइल नंबर पर अंजान लोगो की कॉल आना शुरू हुई तो फोटो वायरल होने की जानकारी परिजनों को हुई। छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत बर्रा पुलिस से की है।
ये भी पढ़ें— राम मंदिर: केंद्र सरकार की ओर से SC में अर्जी दायर करने पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली यूवती को मोहल्ले में रहना वाला संजय नाम का युवक एक तरफ़ा प्यार प्यार में अँधा था। संजय छात्रा से एक तरफ़ा प्यार करता था और जब वो स्कूल या फिर कोचिंग जाती थी तो उसका पीछा करता था। रास्ते में छात्रा को रोककर छेड़ छाड़ करता था। छात्रा के विरोध करने के बाद भी वो उसे परेशान कर रहा था। संजय ने कई बार अपने प्यार का इजहार किया जब छात्रा ने उसका प्रोपोजल ठुकरा दिया तो उसने छात्रा को बदनाम करने की धमकी दे दी।
परिजनों के मुताबिक बेटी ने संजय की हरकतों के बारे में बताया था। हमने संजय को समझाने का भी प्रयास किया था इसके साथ ही उसके पैरेन्ट्स से भी शिकायत की थी। काफी दिनों से वो बेटी को परेशान कर रहा था लेकिन बदनामी की डर की वजह से हमने उसकी शिकायत पुलिस से नही की थी।
ये भी पढ़ें— योगी कैबिनेट पहुंचा ‘कुंभ नगर’, मंदिरों में किए दर्शन, देखें शानदार फोटोज
जब मेरे फोन पर अंजान लोगो के फोन आने लगे और मुझसे बेटी के विषय में गलत बातें करने लगे। मै समझ नही पा रहा था कि यह सब क्या हो रहा है। जब मैंने पूरे घटना क्रम को बारीकियों से समझा तो सभी बातें सामने आ गई। इसकी शिकायत पुलिस से की है पुलिस कार्यवाई कर रही है।
बर्रा इन्स्पेक्टर एके सिंह के मुताबिक परिवार की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवक की भी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें— सोनिया गांधी ने प्रियंका को राजनीति में देर से एंट्री देकर किया अन्याय: स्वामी प्रसाद मौर्य