UP Gold Silver Price Today: सोना 380 रुपये हुआ मंहगा, चांदी भी चमकी, जानिए अपने शहर का रेट
UP Gold Silver Price Today: राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव जोरदार बढ़ोतरी हुई है। जानिए 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव।
UP Gold Silver Price Today 25 January 2023: यूपी सर्राफा बाजार में 25 जनवरी, 2023 को सोना चांदी (Gold Silver Rate) के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को राज्य में सोना चांदी के भाब तगड़ा इजाफा हुआ है। यूपी में पिछले कई दिनों से सोने के भाव तो बढ़ ही रहे थे आज चांदी के भाव भी बढ़ गए हैं। दाम बढ़ने के बाद सोना 57 हजार के पार कारोबार कर रहा है,जबकि चांदी 72 हजार रुपये पर ट्रेंड कर रही है। ऐसे अगर आप आज बाजार से सोना चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो अधिक दाम खर्च करने पड़ सकते हैं।
लखनऊ में जानिए 24 और 22 कैरेट सोने का भाव
यूपी में सोना चांदी के दाम में बढ़ोतरी का असर लखनऊ में भी देखने को मिला है। शहर में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां 24 कैरेट सोना 380 रुपये बढ़कर 57,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट सोने का भाव 350 रुपये महंगा होकर 52,850 रुपये 10 ग्राम पर पहुंचा गया है। इससे पहले कल शहर में 22 कैरेट सोना 52,500 रुपए और 24 कैरेट सोना 57,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
यूपी में चांदी का भाव
बीते कई दिनों से यूपी में चांदी का भाव स्थिर रहे हैं। हालांकि आज इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है। 999 शुद्धता चांदी 200 रुपये महंगी होकर 72,500 रुपये प्रतिकिलो पर आ गई है। इससे पहले सोमवार को चांदी यूपी में 72,300 रुपये प्रतिकिलो पर थी।
यूपी में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,285 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 42,280 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 52,850 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5, 28, 500 रुपए
यूपी में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव
01 ग्राम सोने की कीमत- 5,756 रुपए
08 ग्राम सोने की कीमत का भाव- 46,120 रुपए
10 ग्राम सोने की कीमत- 57,650 रुपए
100 ग्राम सोने की कीमत- 5,76,500 रुपए
पीली धातु लेते हुए इन बातों का दें ध्यान
उल्लेखनीय है कि सर्राफा बाजार में सोना चांदी की जारी कीमतों में किसी भी प्रकार जीएसटी व अन्य कर नहीं लगा होता है। यह भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं। अगर आपको सोना-चांदी के दाम की सही जानकारी चाहिए तो newstrack.com से पता कर सकते हैं। सोना लेते हुए वक्त हॉलमार्किंग जरूर देख लें। हॉलमार्किंग सोना की शुद्धता व असली होना का प्रमाण प्रदान करता है।