आगरा: उज्जैन महाकुंभ से हरिद्वार जा रहे जूना अखाड़ा के महंत गोल्डन बाबा ने शनिवार को आगरा में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की। इस दौरान बाबा ने भारी मात्रा में सोने के गहने पहने हुए थे जिसके चलते हर कोई उनकी एक झलक पाने को इक्साइटड था। उन्हें देखकर भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई बाबा के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था।
यह भी पढ़ें ... ये हैं गोल्डन बाबा, पहनते हैं 11 किलो सोना, दर्जी से बने थे क्रिमिनल
क्या मांग की गोल्डन बाबा ने
-एसएसपी के पास जाकर उन्होंने मांग की कि वो उज्जैन महाकुंभ से एक बड़े काफिले के साथ आगरा होते हुए बरेली की ओर जा रहे हैं।
-इस काफिले में उनके साथ भगवान की अमूल्य मूर्तियों के अलावा सोने के मुकुट और गहने हैं जो बहमूल्य हैं।
-उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें बरेली तक सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए जाएं।
-जिससे उनकी यात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो और वो सुरक्षित जूना अखाड़ा हरिद्वार पहुंच सकें।
सोने के आभूषण हैं ईष्ट देवता
-गोल्डन बाबा ने बताया कि वे साल 1972 से अपने शरीर पर सोना पहन रहे हैं।
-उन्होंने बताया ये गोल्ड के आभूषण ही उनके ईष्ट देवता हैं।
-जिन्हें पहनकर उन्हें सुख की अनुभूति होती है।
-उन्होंने कहा कि इस समय वो अपने शरीर पर लगभग साढ़े ग्यारह किलो सोना पहने हुए हैं।
क्या कहना है एसएसपी का
-आगरा के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने बाबा की मांग को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगरा क्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा देने का आश्वासन दिया।
-उन्होंने कहा कि बाबा को सुरक्षित भेजने का इंतजाम किया जाएगा।