गोमती पुल का दूसरा हिस्सा ढहने का खतरा बरकरार, हादसे के लिए कोई नहीं जिम्मेदार
घटना के तीसरे दिन अंडरपास के निर्माण का कुछ हिस्सा गिरने की आशंका जताई जा रही है। पुल के जिस हिस्से पर बना नियंत्रण कक्ष गिरा है, उसी हिस्से में दूसरी तरफ भी कंक्रीट की दीवार का एक हिस्सा तोड़ा गया था, जिससे दूसरी तरफ सड़क के किनारे की मिट्टी दरक गई है।
लखनऊ: गोमती बैराज पुल पर सोमवार को तीसरे दिन भी आवागमन शुरू नहीं हो सका। अब भी निर्माण का कुछ हिस्सा ढहने की आशंका जताई जा रही है। पुल पर भी खतरा बना हुआ है। इसलिए इस रास्ते को बंद कर दिया गया है।
तय नहीं हुई जिम्मेदारी
-गोमती बैराज का एक हिस्सा ढह जाने को लेकर हड़कंप है, लेकिन अधिकारी अब भी लापरवाह बने हुए हैं।
-ऐसा नहीं है कि इस तरह की घटना पहली बार घटी है। इसके पहले भी समतामूलक चौराहे के पास गोमती पुल का एक हिस्सा धंस गया था।
-लेकिन अफसरों ने इससे सबक नहीं लिया और अब इस घटना के बाद भी सिंचाई विभाग के अफसरों के कानों तक इस दुर्घटना की आवाज नहीं पहुंची है।
-यही कारण है कि अभी तक इस घटना के लिए किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है।
अब भी खतरा बरकरार
-घटना के तीसरे दिन अंडरपास के पास काम शुरू हुआ है, पर अब भी निर्माण का कुछ हिस्सा गिरने की आशंका जताई जा रही है।
-वहीं गोमती बैराज के जिस हिस्से पर बना नियंत्रण कक्ष गिरा है, उसी हिस्से में दूसरी तरफ भी अंडरपास पर खतरा मंडरा रहा है।
-अंडरपास बनाने के लिए इस तरफ भी कंक्रीट की दीवार का एक हिस्सा तोड़ा गया था, जिससे दूसरी तरफ सड़क के किनारे की मिट्टी दरक गई है।
-एहतियात के तौर पर वहां पर बने एक निजी कम्पनी के कार्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है।
-जानकारों के मुताबिक यदि जल्द ही सुरक्षा उपाय नहीं किए गए, तो समतामूलक चौराहे की तरफ बने सड़क का हिस्सा भी धंस सकता है।
-सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रूप सिंह यादव से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई, पर उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।
ढह गया पुल का हिस्सा
-बता दें, कि शनिवार को गोमती बैराज पुल पर बना बाढ़ नियंत्रण कक्ष गिर गया था।
-विभागीय जानकारों के मुताबिक पुल के इस हिस्से के नीचे से अंडरपास बनाया जा रहा था।
-काम के दौरान मिटटी हटाई गई, जिससे यह कक्ष हवा में लटक गया था।
-एहतियात के तौर पर उस समय कार्यालय खाली करा दिया गया था, पर शनिवार को यह एकाएक ढह गया।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...