Gonda News: चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा, 4 चोर गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण और 52 हजार रुपए बरामद

Gonda News: थाना धानेपुर पुलिस ने चोर की घटनाओं का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई कई चोरी का सामान बरामद किया है।;

Report :  Network
Update:2025-01-22 18:50 IST

4 thieves arrested in Gonda (Photo: Social Media)

Gonda News: एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण एवं सीओ सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा थाना छपिया में पंजीकृत सम्बन्धित घटनाओं का खुलासा करते हुए 4 शातिर चोर करन पत्थरकट पुत्र नानमून, अजय लोनिया उर्फ ​​भोधू पुत्र स्व. जगरनाथ चौहान, बबलू चौहान पुत्र गोमती चौहान एवं रामकृपाल चौहान पुत्र ननकऊ चौहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण एवं 52 रूपये नगद बरामद किया गया।

चोरों के पास से बरामद हुआ चोरी का सामान

आज छपिया थाने के उपनिरीक्षक जय हिन्द मय फोर्स के साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमण पर थे। सूचना के आधार पर लखनीपुर पानी टंकी तिराहा के पास से 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी पायल, 1 जोड़ी बिछिया, 1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी मांग का टीका, 1 जोड़ी झुमकी, 1 मंगलसूत्र, 1 जोड़ी पायल व 52 हजार रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

पैसों की लालच में करते हैं चोरी

अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए चोरी/सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा चोरी के आभूषणों को नेपाल में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व थाना धानेपुर के ग्राम लखनीपुर में एक घर में घुसकर सोने व चांदी के आभूषण चोरी किये थे। इसके साथ ही 31 दिसम्बर 2024 की रात्रि में थाना धानेपुर के दुबेपुरवा बनगई गांव में घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण तथा 06 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना छपिया के ताबेपुर कठोआ गांव में घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी की गयी थी।

Tags:    

Similar News