Gonda News: पति की हत्या को लेकर पत्नी ने की आला अधिकारियों से शिकायत तो झाड़ियों में पुलिस खोजने लगी मृतक का पर्स, मोबाइल और चाभी

Gonda News: इटियाथोक थानाक्षेत्र में विरमापुर गाँव के निवासी शकील अहमद की लाश हाल मे ही इसी क्षेत्र के लखनीपुर मकदूमपुरवा के पेड़ार नाला में पड़ी मिली थी। पीएम रिपोर्ट मे हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु बताई गई है, जबकि उसकी पत्नी यह मानने को तैयार नहीं है।;

Report :  Vishal Singh
Update:2025-01-22 19:37 IST

Police investigating Shakil Ahmed’s death, wife suspects foul play and murder (Photo: Social Media)

Gonda News: इटियाथोक थानाक्षेत्र में विरमापुर गाँव के निवासी शकील अहमद की लाश हाल मे ही इसी क्षेत्र के लखनीपुर मकदूमपुरवा के पेड़ार नाला में पड़ी मिली थी। पीएम रिपोर्ट मे हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु बताई गई है, जबकि उसकी पत्नी यह मानने को तैयार नहीं है। मृतक की पत्नी खुशनुमा ने डीएम व एसपी को पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग उठाई है।

पीड़िता के द्वारा जिले पर आलाधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद अब स्थानीय पुलिस एक्टिव हुई। घटनास्थल पर विगत दो दिनों से पुलिसकर्मी अपने देखरेख में मजदूरों को लगाकर मृतक के बाईक की चाभी, पर्स, मोबाइल और उसके बदन से गायब जैकेट आदि को झाड़ियों मे खोजने मे लगे हुए है।

बताते चलें, शकील अहमद 15 जनवरी से गायब था। उसका शव बीते शनिवार सुबह थानाक्षेत्र के मकदूम पुरवा गांव के समीप स्थित पेड़ार नाले के किनारे झाड़ियां में पड़ा हुआ मिला था। शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाईक बरामद हुई थी। मृतक की पत्नी ने अपने बयान मे बताया कि उसका पति इटियाथोक कस्बे में बाबागंज रोड पर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान करता था। बीते 15 जनवरी को कहीं जाने की बात कहकर बाईक लेकर घर से निकले थे। देर रात तक घर न लौटने और मोबाइल फोन बंद मिलने पर दूसरे दिन स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार सुबह शव मिलने की जानकारी हुई। परिजनों संग मौके पर जाकर देखा तो उनका चेहरा क्षत विक्षत था। उनके बदन पर उनका जैकेट नहीं था और उनकी बाईक अलग पड़ी थी। मोबाइल और बाईक की चाबी भी मौके से बरामद नहीं हुई। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे ने कहा की मौके पर झाड़ियों मे सर्च अभियान चलाया जा रहा है और अन्य बिन्दुओ की जांच पड़ताल भी की जा रही है।

मृतक की पत्नी खुशनुमा ने डीएम व एसपी को दिए पत्र मे कहा है की 15 जनवरी को शाम करीब 8 बजे उसके पति के मोबाइल पर किसी अज्ञात का फोन आया। पति ने बताया कि आवश्यक कार्य से बाहर जा रहा हूँ, 2-3 घण्टे में वापस आएंगे। यह कहकर अपनी बाईक से चले गये किन्तु वह रात्रि में वापस नही आये। काफी तलाश के पश्चात 16 जनवरी को थाना में गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद 18 जनवरी को पुलिस ने बताया कि एक लाश लखनीपुर मकदूमपुरवा के पेड़ार नाला में पड़ी है। वहाँ जाने पर देखा कि पति की लाश पड़ी थी, जिनके चेहरे पर गहरे घाव तथा एक कान गायब था और दोनो ऑखें निकाल ली गयी थी, पूरे शरीर पर चोट के निशान मौजूद थे। मौके पर मोटर साइकिल पड़ी थी तथा मोटर साइकिल में एक बड़ी रस्सी भी बंधी थी और मोटर साइकिल की चाबी गायब थी। साथ ही पति का मोबाइल, पर्स व जाकेट भी गायब था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम करवाकर उसको सुपुर्दगी में दे दिया और पीड़िता एवं परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। मृतक की पत्नी ने दिए पत्र मे कहा है की उसे शक है कि उसके पति को बुलाकर धोखे से उसकी बेरहमी से हत्या करके लाश काफी दूरी पर फेंक दिया गया है। आरोप लगाया की स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी के पश्चात बार बार अनुरोध के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने कहा की पति की स्वाभाविक मृत्यु न होकर हत्या की गयी है। उसने एफआईआर दर्ज कर प्रकरण की विवेचना कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News