UP के लिए अच्छी खबर, बढ़ा कोरोना रिकवरी रेट, नए केस में आई इतनी कमी

राज्य में 24 घंटे में 88 मौतें हुईं हैं और अब तक 5135 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं। जबकि इस दौरान 09 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Update:2020-09-22 09:12 IST
24 घंटे में यूपी में 04 हजार 703 नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य में 24 घंटे में 88 मौते हुई है और अब तक 5135 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 09 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है।

लखनऊ: यूपी में बहुत दिन बाद नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 05 हजार से नीचे आयी है। हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में कोई खास कमी नहीं आई। इस दौरान राजधानी लखनऊ और प्रयागराज जिलों को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने में आयी है। 24 घंटे में यूपी में 04 हजार 703 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

राज्य में 24 घंटे में 88 मौतें हुईं हैं और अब तक 5135 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके हैं। जबकि इस दौरान 09 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 17 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान 01 लाख 35 हजार 990 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 86 लाख 76 हजार 627 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

UP में बढ़ा रिकवरी रेट

UP में कोरोना (फाइल फोटो)

यूपी में रविवार दोपहर 3:00 बजे से सोमवार दोपहर 3:00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में अब तक के सबसे ज्यादा 1037 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 295 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 13 मौतें हुईं।

ये भी पढ़ें- मुंबई के क्वान कंपनी के CEO ध्रुव को NCB ने भेजा समन, आज होगी पूछताछ

इसके अलावा कानपुर नगर में 09, गोरखपुर तथा मेरठ में 05-05, प्रयागराज तथा झांसी में 04-04, सहारनपुर, कुशीनगर, इटावा तथा रायबरेली में 03-03, वाराणसी, बलिया, मथुरा, पीलीभीत, बस्ती, अमरोहा तथा कौशाम्बी में 02-02 और बरेली, आगरा, हरदोई, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, सीतापुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, चंदौली, बदायूं, फिरोजाबाद, कन्नौज, ललितपुर, अमेठी, शामली, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, औरैया, जालौन, बांदा, बलरामपुर तथा हमीरपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 6320 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 64 हजार 164 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 80.69 हो गया है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी लखनऊ में जारी कोरोना का कहर

UP में कोरोना (फाइल फोटो)

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 47 हजार 176 कोरोना संक्रमितों में से 36 हजार 826 ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 604 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 1037 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9,746 है।

ये भी पढ़ें- सोनू सूद ने मणिकर्णिका पर निकाली भड़ास, कहा- इसलिए नहीं किया कंगना संग काम

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 23 हजार 025 कोरोना संक्रमितों में से 17 हजार 778 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 598 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 295 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4649 हो गई है।

इन जिलों में सामने आए नए केस

UP में कोरोना (फाइल फोटो)

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। उनमें प्रयागराज में 329, गोरखपुर में 105, गाजियाबाद में 169, वाराणसी में 184, बरेली में 102, मेरठ में 118 तथा आगरा में 137 शामिल है।

ये भी पढ़ें- सांसदों का रतजगाः घर की बनी चाय लेकर पहुंचे उपसभापति, सुननी पड़ी खरी-खोटी

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गौतमबुद्ध नगर में 77, मुरादाबाद में 96, अलीगढ़ में 88, झांसी में 60, सहारनपुर में 61, बाराबंकी में 64, बलिया में 59, अयोध्या में 52, महाराजगंज में 58, आजमगढ़ में 57, लखीमपुर खीरी में 94, मुजफ्फरनगर में 84, मथुरा में 52, इटावा में 64, प्रतापगढ़ में 54, शामली में 86 तथा औरैया में 60 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 02 कोरोना मरीज कासगंज जिलें में मिले है।

Tags:    

Similar News