Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर हमले का ISIS कनेक्शन, जांच में सामने आए कई अहम राज

Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर हमले की जांच में कई राज खुलकर सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले का आईएसआईएस कनेक्शन है।;

Report :  Shiva Sharma
Published By :  Shreya
Update:2022-04-30 19:10 IST

अहमद मुर्तजा अब्बासी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Gorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को हुए हमले में एटीएस की विवेचना में कई अहम राज सामने आये हैं। अहमद मुर्तज़ा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbas) से पूछताछ व उसके पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का डाटा विश्लेषण व सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने, वित्तीय खाते व ई-वॉलेट तलाशने के बाद एटीएस को जांच में कई अहम जानकारियां मिली हैं। ATS चीफ प्रशांत कुमार के मुताबिक, अहमद मुर्तज़ा अब्बासी ISIS (इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया) के संपर्क में था।

बताया गया है कि मुर्तज़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम के जरिए ISIS Fighters एव ISIS Sympathisers के संपर्क में था। यही नहीं अहमद मुर्तज़ा अब्बासी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये ISIS Propaganda Activist मेहंदी मसरूर बिस्वास के भी संपर्क में था जो की 2014 द्वारा बैंगलोर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चूका है। मुर्तज़ा उन ऑडियो/वीडियो व जिहादी साहित्य से भी प्रभावित था जो आतंकी विचारधारा को बढ़ावा देती है।

मुर्तज़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आतंकी Propoganda Activists के समक्ष 2013 में अंसार-उल-तौहीद (आतंकी संगठन) की शपथ ली थी, जिसका 2014 में ISIS से विलय हो गया था।  2020 में ISIS की शपथ ली थी। मुर्तज़ा ने अपने बैंक खातों के माध्यम से लगभग 8.50 लाख भारतीय रुपये को यूरोप व अमेरिका के अलग-अलग देशो में ISIS संगठन के समर्थकों के माध्यम से उक्त संगठन की आतंकी गतिविधियों के सहयोग के लिए भेजा था।

हाईटेक हथियारों को चलाने के लिए की प्रैक्टिस

एटीएस के अफसर बताते हैं कि अहमद मुर्तज़ा अब्बासी ने आतंकवादी घटना कारित करने के उद्देश्य से इंटरनेट के माध्यम से हाईटेक हथियार जैस कि AK-47 राइफल, M4 कारबाइन, मिसाइल टेक्नोलोजी से जुड़े सम्बंधित अभिलेखों को देखा व पढ़ा था। जिसके बाद मुर्तज़ा ने AIR RIFLE से प्रैक्टिस भी की थी ताकि हथियार मिलने पर उसे बखूबी से चला सके।

अनोखी कला से हुआ था गोरक्षनाथ मंदिर पर हमला

एटीएस के अफसरों के मुताबिक, ISIS की आतंकी विचारधारा के क्रम में अपने अपने आतंकवादी कृत्य को कारित करने के लिए Lone Wolf Attack शैली में गोरक्षनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट की सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मियो पर बांके से जानलेवा हमला किया गया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News