सपना बन कर रह गए 200 और 50 के नए नोट, दर्शन तक नहीं हुए
जी हां गोरखपुर में अभी भी सैकड़ों लोग ऐसे है, जिन्हें 200 और 50 के नए नोट के दर्शन तक नहीं हुए है, जबकि 4 सौ करोंड़ रूपये गोरखपुर जनपद के लिए भारतीय स्टेट
गोरखपुर:जी हां गोरखपुर में अभी भी सैकड़ों लोग ऐसे है, जिन्हें 200 और 50 के नए नोट के दर्शन तक नहीं हुए है, जबकि 4 सौ करोंड़ रूपये गोरखपुर जनपद के लिए भारतीय स्टेट बैंक के दो शाखाओ में आये थे| लेकिन ये नोट कहां गये, कहां है, लोगों तक क्यों नहीं पहुंचे, इसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं है। लेकिन वहीं बैंकों के बाहर मनी एक्सचेंजरों के पास पर्याप्त मात्रा में नए नोट मिल जा रहे है और बाकायदा इन नए नोटों से दुकानें सजी हुई है|
गोरखपुर में सड़कों के किनारे बैंको के सामने लगे मनी एक्स्चेंजरो के पास 200 और 50 के नोट आपको जरुर देखने को मिल जायेंगे, लेकिन एक आम आदमी के पास शायद ही ये दोनों नोट पहुंचे होंगे, 200 के नोट तो लोगों के लिए महज एक सपना बन कर रह गए। गोरखपुर में बैंको के बाहर या बैंकों से पैसे निकालें वाले लोगों की माने तो उन्होंने अभी तक 200 के नोट के दर्शन तक नहीं किये है, और उन्हें बैंक से पैसे निकालने के बाद भी 200 के नोट नहीं दिए गए, उन्हें बैंक से महज 500 और 100 के नोट ही मिलते है, फिर चाहे आप 2 हजार रूपये निकालिए या फिर 20 हजार, अक्सर वो पैसे बैंक से इस आस में निकालते है, कि शायद उन्हें बैंक से 200 के नोट मिल जाये, लेकिन उन्हें नहीं मिलता है |
इस मामले पर एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक की माने तो सबसे पहले 4 सितम्बर को 2 करोंड़ पूरे शाखाओं के लिए, जिसमें की 20 लाख की करेंसी हमारे इलाके के ब्रांचेज के लिए दिया गया।, फिर दुबारा रेलवे कालोनी के एसबीआई शाखा में 200 रूपये की 2 करोंड़ की करेंसी आई थी।, उसके बाद फिर अलग अलग ब्रांचो में उसे बांटा गया, गोरखपुर जनपद के लिए भारतीय स्टेट बैंक को 4 करोंड़ की संपत्ति आई थी, जिसमें की गोरखपुर के शाखा के लिए तरकीबन 60 लाख की करेंसी आई थी।, बाकी अन्य बैंकों की जानकारी नहीं है।
बाहर मनी एक्सचेंजर के पास 200 नोट कैसे आये इस पर उन्होंने कहा कि देखिये वो लाइसेंसी है, उनके पास कहाँ से ये आए हमें नहीं पता।यह पूछने पर कि अभी कितने 200 रूपये की करेंसी होनी चाहिए, तो इस पर सहायक महाप्रबंधक ने बताया की, अभी हमें कम से कम 10 लाख पीसेस की जरूरत है, अभी केवल 2 पीसेस आई थी। और यहां की आबादी के हिसाब से हमें और चाहिए, तो ये माना जा रहा है, की अगले हफ्ते में कुछ और करेंसी आने वाली है |
गोरखपुर को 200 के नोट की करेंसी तकरीबन 4 सौ करोंड़ मिली, उसके बाद भी आम लोगों के पास ये नोट नहीं पहुंच पाए, आम लोग आज भी 200 के नोट से महरूम है, क्योकि एटीम में अभी इसकी जगह बनी नहीं है, और बैंक से इन्हें ये नोट मिल नहीं रहा है, अब एसे में ये नोट कहाँ गए और कहा रुक गए ये तो जांच का विषय है।