गोरखपुर: चुनावी रंजिश में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी को गोलियों से भूना
गगहा निवासी कन्हैया लाल के बेटे रितेश गगहा के वार्ड नम्बर 51 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उनके होर्डिंग-बैनर गगहा इलाके में लगाए जा रहे थे।;
गोरखपुर: जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी कर रहे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी रितेश मौर्या की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार की रात गगहा-गजपुर मोड़ पर इंटर कालेज के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एसएसपी गोरखपुर ने हत्या के खुलासे को लेकर टीमें बना दी हैं। रितेश के भाई का आरोप है कि दबंगों ने चुनावी रंजिश में भाई की हत्या की है।
ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि स्पेशल: जानिए 12 ज्योतिर्लिंगों के अनजाने रहस्य, Newstrack के संग
जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे
गगहा निवासी कन्हैया लाल के बेटे रितेश गगहा के वार्ड नम्बर 51 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उनके होर्डिंग-बैनर गगहा इलाके में लगाए जा रहे थे। बुधवार की रात में वह गगहा-गजपुर मोड़ पर इंटर कालेज के बगल में एक टीनशेड में बैठकर बात कर रहे थे इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मौत तय होने के बाद वह फरार हो गए। बाद में परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रितेश को कई गोली मारी है। सिर में गोली लगने से मौत बताई जा रही है। फिलहाल रितेश मौर्य की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।
हत्या की सूचना के बाद एसएसपी जोगेन्द्र कुमार भी गगहा पहुंचे
रितेश के भाई गुड्डू मौर्या ने चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका जताते हुए दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या की सूचना के बाद एसएसपी जोगेन्द्र कुमार भी गगहा पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ लोगों से बातचीत की। परिवार के लोगों से भी हत्या की वजह जानने की कोशिश की। उधर, जिनके ऊपर परिवार आरोप लगा रहा है उनकी तलाश में पुलिस की टीम ने दबिश डालनी शुरू कर दी है।
दो बच्चों के पिता थे रितेश मौर्य
रितेश मौर्य दो बच्चों के पिता थे। बड़ी बेटी दस साल की है जबकि बेटा आठ साल का है। दो भाइयों में बड़े रितेश के पिता कन्हैया की गगहा में बीज भंडार की दुकान है। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार का कहना है कि रितेश मौर्य की हत्या की वजह फिलहाल चुनावी रंजिश दिख रही है। अन्य रंजिश के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की तीन टीमें इस पर काम कर रही हैं। परिवार के लोगों ने जो तहरीर दी है उस आधर पर केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों के बारे में अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पिछली बार काफी कम वोटों के अंतर से हारे थे रितेश
हालांकि इसे चुनावी रंजिश के साथ ही अन्य रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। रितेश पिछले बार भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे। उस बार उनकी काफी कम वोट से हार हुई थी। इस बार के चुनाव में उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:झगड़े में घायल दिव्यांग की मौत, परिजनों ने की मांग, आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी
स्वामी प्रसाद मौर्या का करीबी था रितेश
इलाके में अच्छी छवि के साथ ही रितेश की राजनीतिक पकड़ भी काफी मजबूत थी। वह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का बेहद करीबी था। स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ रितेश की कई तस्वीरें भी हैं। गगहा इलाके में अपनी बिरादरी के साथ ही अन्य बिरादरी में भी उसकी अच्छी-खासी पकड़ थी।
रिपोर्ट-पूर्णिमा श्रीवास्तव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।