Gorakhpur News: CM योगी का ऐलान, अक्टूबर में PM मोदी करेंगे गोरखपुर एम्स का लोकार्पण
Gorakhpur News: सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गोरखपुर के एम्स का उद्घाटन कराया जाएगा।;
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो: सोशल मीडिया)
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते साढ़े चार सालों में गोरखपुर में चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ हुई है। इसी साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गोरखपुर के एम्स का उद्घाटन कराया जाएगा। गोरखपुर में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि 2017 के पहले तक गोरखपुर व बस्ती मंडल में चिकित्सा के एकमात्र बड़े केंद्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं नहीं थीं। जुलाई से अक्टूबर के बीच हर माह सैकड़ों बच्चे इंसेफेलाइटिस से काल कवलित हो जाते थे। कोई पूछने वाला नहीं था। कभी बंदी के कगार पर पहुंच गए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर सरकार ने ध्यान दिया तो कोरोना काल में यह बेहतर सुविधा वाले चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरा। गोरखपुर बस्ती मंडल में कभी एक मेडिकल कॉलेज था, आज देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है, बस्ती में क्रियाशील है।