Gorakhpur News: 2.35 घंटे में मुंबई, 1.45 घंटे में कोलकाता, यहां देखें कुशीनगर से फ्लाइट का पूरा शेड्यूल

पूर्वांचल का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ ही घरेलू उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-21 10:08 IST
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (फोटो:सोशल मीडिया)

Gorakhpur News: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा कुशीनगर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद विमान कंपनियां उड़ान की तैयारी में जुट गई हैं। कुशीनगर (Kushinagar) से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता उड़ान का शेड्यूज जारी कर दिया गया है। 26 नवम्बर से दिल्ली व 18 दिसम्बर से कोलकाता और मुम्बई की उड़ान शुरू होगी। स्पाइस जेट की उड़ान से 2.35 घंटे में मुंबई और 1.45 घंटे में कोलकाला पहुंचा जा सकेगा।

पूर्वांचल का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय उड़ान के साथ ही घरेलू उड़ान के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। कुशीनगर एयरपोर्ट को आईआरडीए की अनुमित मिली गई है। दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। दिल्ली से एसजी-2987 दोपहर 12 बजे उड़कर 1.35 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेगी। जबकि यहां से 1.55 बजे उड़ान भरकर एसजी-2988 दोपहर 3.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। कुशीनगर से मुम्बई की उड़ान सप्ताह में तीन दिन होगी और एसजी-131 कुशीनगर एयरपोर्ट से 3.15 बजे उड़कर शाम छह बजे मुम्बई पहुंचेगी। जबकि एसजी-4039 दोपहर 3.25 बजे कुशीनगर से उड़कर से शाम 5.25 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह भी सप्ताह में तीन दिन उड़ेगी।

कुशीनगर इंटनेशनल एयरपोर्ट (फोटो:सोशल मीडिया)

गोरखपुर एयरपोर्ट से कुशीनगर एयरपोर्ट की दूरी महज 50 किलोमीटर की है। इन दोनों शहरों के एयरपोर्ट से यात्रियों को दो, चार या पांच नहीं बल्कि 17 उड़ानों की सुविधा मिलेगी। गोरखपुर से इन दिनों दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद, गोवा, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज, बंगलूरू और हैदराबाद शहरों के लिए 14 उड़ानें हो रही हैं। जबकि 26 नवम्बर और 18 दिसम्बर से कुशीनगर एयरपोर्ट से 3 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रारंभ होने से श्रीलंका, जापान ,ताइवान ,दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से सीधे अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पर्यटकों को कुशीनगर पहुंचने में भी सुगमता होगी।

इंडिगो और एयर इंडिया की भी जल्द शुरू होगी सेवा

उधर इंडिगो और एयर इंडिया विमानन कंपनियों ने भी दिल्ली और मुम्बई के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है। हालांकि इस पर अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है।

बुधवार को कुशीनगर एयरपोर्ट का पीएम द्वारा शुभारम्भ करने के बाद इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान 26 नवम्बर से शुरू होगी। पहली उड़ान दिल्ली की होगी उसके बाद कोलकाता और मुम्बई के लिए।

फ्लाइट शेड्यूल

फलाइट नम्बर एयरपोर्ट से एयरपोर्ट तक सप्ताह में उड़ान की संख्या

एसजी-2987 दिल्ली 12 बजे दोपहर कुशीनगर 1.35 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार

एसजी-2988 कुशीनगर 1.55 बजे दिल्ली 3.50 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार

एसजी-131 मुम्बई 12.10 बजे कुशीनगर 2.45 बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार

एसजी-132 कुशीनगर 3.15 बजे मुम्बई शाम छह बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार

एसजी-4038 कोलकाता 1.35 बजे कुशीनगर 3.20 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

एसजी-4039 कुशीनगर 3.40 बजे कोलकाता 5.25 बजे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021, Kushinagar International Airport News, kushinagar international airport news in hindi, kushinagar international airport latest news, kushinagar international airport today news, kushinagar international airport latest news, kushinagar international airport today news, kushinagar international airport latest news, kushinagar international airport flight schedule, kushinagar international airport flight schedule today, kushinagar international airport flight schedule today news, kushinagar international airport flight schedule today news in hindi, kushinagar international airport flight schedule today news live, kushinagar international airport flight schedule today news live

Tags:    

Similar News