रविकिशन ने भाषण में कहा कुछ ऐसा, हंसते-हंसते CM योगी ने पकड़ लिया माथा
रवि किशन ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की, लेकिन उन्होंने इस दौरान ऐसा कुछ हा कि सीएम योगी भी ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। सीएम योगी ने हंसते-हंसते अपने सिर पर हाथ रख लिए।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाख मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने राप्ती तट के दो घाटों का लोकार्पण किया। इस दौरान सदर सांसद रवि किशन भी मंच पर मौजूद थे।
रवि किशन ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की, लेकिन उन्होंने इस दौरान ऐसा कुछ हा कि सीएम योगी भी ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। सीएम योगी ने हंसते-हंसते अपने सिर पर हाथ रख लिए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रवि किशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रवि किशन राप्ती नदी को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान रवि किशन ने कहा कि सोचिए यहां पर अगर आपकी मृत्यु होगी तो डायरेक्ट स्वर्ग में जाओगे...यहां जब आप जलाए जाओगे, कितना आनन्द आएगा यहां जलने में...अत्याधुनिक है एकदम और इलेक्ट्रिक वाला है तो फूकाए में टाइम नहीं लगी... डायरेक्ट चल जइबा सीधे स्वर्ग जाओगे.. लेकिन स्वर्ग वही जाएगा, जो सबेरे यहां पैखाना नहीं करेगा...
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: 24 घंटे में अपराधियों पर टूटा पुलिस का कहर, 50 गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कोई नही रोक पाया अपनी हंसी
रवि किशन के इस संबोधन के दौरान सीएम योगी ने ठहाके लगाकर हंसे। सीएम योगी रवि किशन के संबोधन के दौरान इतना हंसे कि अपना माथा ही पकड़ लिया। वहीं मंच पर मौजूद जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और अन्य भी हंसने से अपने आपको नहीं रोक पाए।
ये भी पढ़ें...औरैया: तेज रफ्तार चलाया वाहन, तो भुगतना पड़ेगा जुर्माना
गौरतलब है कि राप्ती नदी पर स्थित राजघाट अब गुरु गोरक्षनाथ घाट के नाम से जाना जाएगा। दूसरी तरफ के तट का नाम श्रीरामघाट रखा गया है। सीएम योगी ने मंगलवार को हर्बर्ट बांध से राजघाट तक के सीसी रोड और नगर निगम द्वारा बनाए गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी लोकार्पण किया।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।