Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में टूट गए भीड़ के सभी पुराने रिकॉर्ड, ब्रांड योगी वजह या कुछ और..
Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर में रिकॉर्ड 15 लाख लोगों ने खिचड़ी चढ़ाई तो वहीं प्रयागराज में श्रद्धालुओं की गिनती ही बेमानी लग रही है। खिचड़ी मेले में अभी तक के सर्वाधिक भीड़ को लेकर सभी हैरान हैं।;
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ को पीठाधीश्वर भी हैं। उनके देखरेख में गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला और प्रयागराज का महाकुंभ एक साथ शुरू हुआ है। गोरखनाथ मंदिर में रिकॉर्ड 15 लाख लोगों ने खिचड़ी चढ़ाई तो वहीं प्रयागराज में श्रद्धालुओं की गिनती ही बेमानी लग रही है। खिचड़ी मेले में अभी तक के सर्वाधिक भीड़ को लेकर सभी हैरान हैं। इसकी व्याख्या कर रहे हैं। कोई इसके लिए ब्रांड योगी को जिम्मेदार बता रहा है तो कई सनातन के प्रति लोगों की जारूगता को वजह बताया जा रहा है। वैसे वजह कुछ भी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा इस सैलाब को लेकर गदगद है।
योगी आदित्यनाथ आमतौर पर खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर दावा नहीं करते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मकर संक्रांति के पुनीत पर्व पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर अपने और अपने प्रियजनों के लिए मंगलकामना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर खिचड़ी पर्व के सफल आयोजन के लिए सबका आभार जताया है। वहीं श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। एक्स पर सीएम योगी ने लिखा, ‘देश की समृद्ध विरासत एवं सांस्कृतिक एकता के प्रतीक पर्व मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पुण्य अवसर पर आज श्रीगोरखनाथ मंदिर में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी को आस्था की पावन खिचड़ी चढ़ाई। पर्व के सफल आयोजन हेतु स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, नगर निगम गोरखपुर, सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवकों को साधुवाद। भगवान भास्कर सभी के जीवन में प्रगति का प्रकाश लाएं, यही प्रार्थना है।’
पुष्पवर्षा से श्रद्धालु भी गदगद
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले में आए लाखों श्रद्धालु योगी सरकार की तरफ से किए गए अभिवादन से अभिभूत हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खिचड़ी मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। इस अभूतपूर्व स्वागत से हर्षित श्रद्धालुओं ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ के खूब जयकारे लगाए और मुख्यमंत्री के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। मेले में पड़ोसी देश नेपाल, बिहार, गुजरात, कश्मीर, बिहार, दिल्ली से लेकर दक्षिण के राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के करीबी बताते हैं कि अपने जीवन काल में इतनी भीड़ नहीं देखी। इसमें युवाओं और महिलाओं की संख्या अच्छी है। अच्छी बात यह है कि कतार में लगे युवाओं में श्रद्धाभाव गजब की है।
कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी पहुंचे
गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी भी पहुंचे। इन जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आशीर्वाद लिया। वहीं प्रदेश के कई सांसद, विधायक और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का खिचड़ी मेले में हाजिरी लग चुकी है।