CM योगी का गोरखपुर में बड़ा ऐलान, दिसंबर तक 1.25 करोड़ गरीबों को जमीन का पट्टा देगी यूपी सरकार

CM Yogi Gorakhpur Visit : सीएम योगी ने कहा, '2014 के पहले की सरकारें जाति, मत, मजहब, धर्म देखकर योजनाओं का लाभ देती थीं। अब विकास की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गरीबों को दिया गया है।

Update:2023-11-03 17:11 IST

CM Yogi Gorakhpur Visit (Social Media)

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (03 नवंबर) को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में अनुसूचित जाति जनजाति के सम्मेलन के मंच से 271 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर भारी भीड़ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 'बलिया में नारी वंदन शक्ति और गोरखपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन पीएम मोदी के प्रति समर्पण और आभार ज्ञापित करने का संदेश है। भीमराव अंबेडकर ने 26 नवम्बर को भारत के संविधान को लिखने का काम पूरा किया था। सरकार अभी तक 75 लाख गरीबों को जमीन का पट्टा दिया है। दिसम्बर तक सवा करोड़ लोगों को जहां वह काबिज है, उस जमीन का पट्टा यानी मालिकाना हक दे दिया जाएगा।'

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने इस तिथि (26 नवंबर) को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि हम अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता जाहिर करें। योगी ने कहा कि अंबेडकर के पंच तीर्थों को प्रेरणा केन्द्र के रूप स्थापित किया।

'जाति, मत, मजहब देखकर मिलता था योजनाओं का लाभ'

सीएम योगी ने कहा, 'साल 2014 के पहले की सरकारें जाति, मत, मजहब, धर्म देखकर योजनाओं का लाभ देती थीं। अब विकास की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के गरीबों को दिया गया है। आवासीय योजना का सर्वाधिक लाभ अनुसूचित जाति के लोगों को मिला। यूपी में 55 लाख लोगों को आवासीय योजना का लाभ मिला। देश के अंदर 4 करोड़ लोग पीएम आवास का लाभ मिला है। योगी ने कहा कि यूपी में पौने तीन करोड़ तो देश में 10 करोड़ को शौचालय मिला। यूपी में 15 करोड़ तो देश में 80 करोड़ को फ्री राशन का लाभ मिल रहा है। यूपी में 1.75 करोड़ तो देश में 9 करोड़ से अधिक गरीबों को फ्री रसोई गैस का कनेक्शन लिया। गरीबों के लिए खुशखबरी देने जा रहा हूं। दिवाली और होली में भरा हुआ सिलेंडर उज्जवला का लाभार्थियों को मुहैया कराया जाएगा।'

CM योगी- 75 लाख गरीबों को मिला लाभ

सीएम योगी ने कहा, कि 'पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर को लाभ मिला है। इसमें ज्यादातर महिलाओं को लाभ मिला, उनमें अधिकांश अनुसूचित जाति की महिलाएं है। इसमें 14 लाख को लाभ को मिला है। पीएम स्वामित्व योजना के तहत जिसका जहां कब्जा है, उसपर उसका पट्टा होगा। 75 लाख गरीबों को लाभ मिल चुका है। दिसम्बर तक सवा करोड़ लोगों को इसका लाभ यूपी सरकार देने जा रही है। 15 नवम्बर को जनजाति दिवस मनाया जाएगा। गरीबों का जहां मकान है। उसे वहीं कब्जा देकर पट्टा मिल जाएगा। जमीन आरक्षित श्रेणी की नहीं होनी चाहिए।'

इंसेफेलाइटिस का खात्मा, बच्चों को मिला जीने का अधिकार

मुख्यमंत्री योगी बोले, 'पूर्वांचल इंसेफेलाइटिस की चपेट में था। सर्वाधिक अनुसूचित जाति, जनजाति और गरीबों के बच्चे प्रभावित होते थे। हर साल 1200 से 1500 बच्चों की मौत होती थी। इंसेफेलाइटिस का खात्मा कर बच्चों को जीने का अधिकार दिया गया है। अभ्युदय कोचिंग में अनुसूचित जाति के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसे और प्रभावी बनाएंगे। अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावासों की बेहतरी के लिए करोड़ों रुपये जारी हुआ है। उच्च शिक्षा में अनुसूचित जाति का युवा देश और विदेश में पढ़ना चाहेगा तो उसे छात्रवृत्ति की सुविधा देंगे। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ डबल इंजन की सरकार दे रही है।'

कांग्रेस ने गरीबी नहीं गरीबों को मिटाया: भूपेन्द्र चौधरी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि 'कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी रही। गरीब कल्याण की योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंची। कांग्रेस हमेशा अनुसूचित जाति और गरीबों के नाम पर सरकार में आई। गरीबी तो नहीं मिली गरीब ही मिट गए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण की योजनाएं बिना भेदभाव के पहुंच रही है। पुरानी सरकारें भेदभाव करती थी। पार्टी का समर्थक देखकर योजनाओं का लाभ मिलता था। केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर आम लोगों तक योजनाओं को पहुंचा रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने सपा और बसपा का नाम लिये बगैर कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में गुंडागर्दी चरम पर थी। अब कानून का राज है। आम लोगों तक योजनाएं पहुंच रही है। सौभाग्य है कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में गोरखपुर के विकास कार्यों का गवाह बन रहा हूं।'

Tags:    

Similar News