Gorakhpur News: "पूर्व की सरकारों ने गरीबों का नहीं, खुद का किया भला": रवि किशन

Gorakhpur News: सांसद रवि किशन शुक्ला ने गुरुवार को जनसंपर्क कर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

Update:2024-04-11 20:23 IST

गोरखपुर में रवि किशन। (Pic: Newstrack)

Gorakhpur News: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर के मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी रवि किशन जनसंपर्क कर रहे हैं। आज जनसंपर्क के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। 

पूर्व की सरकारों में माफियाओं का था राज 

सांसद रवि किशन ने कहा कि हम लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। चुनाव को लेकर जिस तरह मैं उत्साहित हूं उससे कही ज्यादा गोरखपुर की जनता उत्साहित है। सभी का प्रेम मिल रहा है। जनसंपर्क में लोग खुद प्रतिभाग कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान लगातार बढ़ रहा है। देश की जनता का पीएम मोदी में गहरा विश्वास है। सरकार की नीतियों और योजनाओं का जनता पर असर है। जन जन को योजनाओं का लाभ मिला है। सांसद ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी है। पूर्व की सरकारों में माफियाओं का राज था। आज माफिया देश व प्रदेश छोड़कर फरार हो रहे हैं। जो हैं वे जेल के अंदर हैं। पूर्व की सरकारों ने जनता का नहीं खुद का विकास किया है। सांसद रवि किशन ने पीपीगंज मंडल के मखनहा, महुआतर, जंगल बिहुली, वार्ड नंबर एक अंबेडकरनगर, कोल्हुआ मोड़, पचगावा, चौकमाफी, माथाबारी में जनसंपर्क किया।

गेंहू की फसल के नुकसान का मिलेगा मुआवजा

गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हरपुर में खेत में आग लगने से दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। इसकी सूचना जैसे ही गोरखपुर के सांसद रवि किशन को मिली उन्होंने तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सांसद रवि किशन ने कहा कि जैसे ही खेत में आग लगने की सूचना मिली मैं अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गया। भयावह दृश्य देख मैं खुद कांप गया। फसल किसी किसान का जीवन होता है। जब उसका जीवन ही खत्म हो जाए तो मै समझ सकता हूं कितनी पीड़ा होती है। सांसद ने कहा कि मैंने परिजनों से बात कि उन्हे भरोसा दिलाया कि उनका यह बेटा दुख की घड़ी में उनके साथ है। कोई परेशानी इस परिवार को नहीं होगी। मैं जनता का सेवक हूं। जनता की सेवा ही सर्वोपरि है। मैंने शासन प्रशासन को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद तत्काल उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन सहयोग में जुट चुकी है।

Tags:    

Similar News