Gorakhpur: चुनाव में युवाओं की भागीदारी को ‘वोट फॉर श्योर’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण

Gorakhpur: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में द्विसाप्ताहिक मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को ‘वोट फॉर श्योर’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण किया गया।

Update: 2024-02-27 11:46 GMT

गोरखपुर में ‘वोट फॉर श्योर’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में द्विसाप्ताहिक मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को ‘वोट फॉर श्योर’ सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने सेल्फी लेकर इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सही मतदान कर हम सभी सशक्त सरकार के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। लोकतंत्र के रक्षार्थ युवा मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान का संकल्प लेना होगा।

सेल्फी पॉइंट के लोकार्पण समारोह में कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाने की जिम्मेदारी निभानी होती है। धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन मतदाता जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने बताया कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने में सफल रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दूबे, प्रशासनिक अधिष्ठाता डॉ. राजेंद्र भारती, उप कुलसचिव श्रीकांत, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एनएस, अधिष्ठाता डॉ.विमल दूबे, डॉ.शशिकांत सिंह, डॉ विकास यादव, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ शांति भूषण हंदूर, साध्वी नंदन पाण्डेय, डॉ विन्रम शर्मा, डॉ मिनी केवी, डॉ विकास यादव समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के प्रतिभागी बने विवि के दो विद्यार्थी

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के दो विद्यार्थियों ने नेहरू युवा केंद्र की तरफ से राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम आगामी कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान (आयुर्वेद संकाय) के बीएएमएस पाठ्यक्रम में अध्यनरत नितेश प्रताप सिंह ने नेहरु युवा केंद्र गोरखपुर द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था। जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में जाह्नवी राय ने द्वितीय स्थान हासिल किया था। ये दोनों बीएएमएस 2021-22, चरक बैच के विद्यार्थी हैं।

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठता के आधार पर दोनों का चयन भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कल संपन्न हुई और इसका परिणाम कुछ दिनों में घोषित किया जाएगा। नितेश और जाह्नवी के जनपदीय प्रतियोगिता में विजेता बनने और राज्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव समेत पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी है।

Tags:    

Similar News